- Home
- /
- बिना रायल्टी रेत की ढुलाई करने...
बिना रायल्टी रेत की ढुलाई करने वाले दो ट्रक किए जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने अमरावती से मार्डी रोड पर बिना रॉयल्टी के अवैध रूप से भारी मात्रा में ढुलाई कर ले जाए जा रहे रेत से भरे दो ट्रक को पकड़ लिया। दोनों ट्रकों से 18 ब्रास रेत जब्त की गई। जानकारी के मुताबिक विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले अपने दल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस बीच अमरावती से मार्डी रोड पर एमएच 27-बीएक्स 2222 क्रमांक का टाटा ट्रक रेत से भरा हुआ आता दिखाई दिया। इस ट्रक को रोककर पुलिस के दल ने वडाली परिसर निवासी चालक अजय किसन मोहनकर (40) से कागजपत्र मांगे तब उसके पास कुछ नहीं था।
बिना रॉयल्टी के इस ट्रक में 8.38 ब्रास रेत भरी हुई थी। पुलिस ने रेत से भरा यह ट्रक जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। कुछ समय बाद इसी मार्ग पर तिवसा तहसील के कुरहा ग्राम निवासी मो. फहीम मो. हकीम (30) नामक चालक एमएच 27- बीएक्स 4344 क्रमांक के ट्रक में बिना रॉयल्टी के 9.77 ब्रास रेत लाता दिखाई दिया। पुलिस ने इस ट्रक को भी जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के समय राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार डी.एस. बढीये और उनके दल को बुलाकर पंचनामा कर दोनों ट्रक आगे की कार्रवाई के लिए फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिए गए।
Created On :   6 May 2022 2:41 PM IST