छोटे शहर के बच्चों ने हासिल की बड़ी सफलता, पीएससी में तीन का चयन

Selection of 3 candidate of district in mp publi service commission
छोटे शहर के बच्चों ने हासिल की बड़ी सफलता, पीएससी में तीन का चयन
छोटे शहर के बच्चों ने हासिल की बड़ी सफलता, पीएससी में तीन का चयन

डिजिटल डेस्क बालाघाट। छोटे शहरों  के बच्चे इस समय बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं बालाघाट जैसे छोटे शहर से इस वर्ष की  पीएससी परीभ्क्षा में तीन बच्चों  का चयन हुआ है । लामता निवासी पिता प्रेमसिंह मेरावी एवं माता श्रीमती सीमा मेरावी की सुपुत्री भारती मेरावी का मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग 2017 की परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। प्रतिभाशाली भारती मेरावी एक कुशल इंजीनियर भी है। जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी से प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद भारती ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। पिता प्रेमसिंह मरावी एक स्कुल में प्रधानपाठक है, बचपन से ही गरीब परिवार में जन्मी भारती का जीवन गरीब और विपरित परिस्थितियों में गुजरा है बावजूद उसके सपने कदम डगमगाये नहीं और शिक्षा के दम पर प्रशासनिक सेवा का पद हासिल करा न केवल माता, पिता अपितु क्षेत्र और जिले का नाम गौरान्वित किया है।
    राहुल कटरे का डीएसपी पद पर चयन- बालाघाट नगर के राहुल कटरे का डीएसपी के पद पर चयन हुआ है। वार्ड क्रमांक 32 प्रभुत्तम नगर निवासी शिक्षक खेमसिंह कटरे और माता श्रीमती कौशल्या कटरे के पुत्र राहुल ने भोपाल से सिविल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है, जिनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का था और अपने उस सपने को राहुल ने अपनी लगन और मेहनत से आज साकार किया है। बताया जाता है राहुल पूर्व में दो बार पीएससी की परीक्षा पास कर साक्षात्कार तक पहुंचा था किन्तु सफल नहीं हो पाया था, बावजूद इससे हार न मानकर राहुल ने एक बार फिर कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की ।
निशा बांगरे-  चिखला निवासी दानवीर भोलाराम तारन बांगरे की सुपौत्री एवं  समाजसेवी रवीन्द्र शैलनिधि बांगरे की पुत्री इंजिनियर निशा बांगरे का लोक सेवा आयोग 2017 की परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। गौरतलब हो कि कुशाग्र बुद्धि की इंजी. निशा ने अपनी प्रतिभा का परिचय पीएससी परीक्षा 2016 में डीएसपी बनकर दिया था, लेकिन यह तो एक शुरुआत थी। अपने अथक परिश्रम एवं अपने बड़े बुजुर्गों के स्नेह व आशीर्वाद से इस वर्ष उसने पीएससी की परीक्षा में उच्च स्थान 18 वी रेंक प्राप्त कर अपने परिवार, समाज, ग्राम चिखला एवं बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है।

 

Created On :   25 Dec 2017 6:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story