अथर्व और यश का भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ चयन

Selection of Atharva and Yash in the Indian Under-19 team
अथर्व और यश का भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ चयन
अथर्व और यश का भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ चयन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के होनहार खिलाड़ी अथर्व तायड़े और यश राठौड़ का चयन श्रीलंका के विरुद्ध 11 जुलाई से होने वाली दो चार दिवसीय मैच और पांच एक दिवसीय मैच की श्रृंखला के लिए हुआ है। ऑल इंडिया जूनियर चयन समिति की बंगलुरु में हुई बैठक के बाद टीम की घोषणा की गई। अथर्व और यश दोनों चार दिवसीय और वनडे मैच का हिस्सा होंगे।

बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित होने वाली अंडर-19 श्रृंखला 11 अगस्त तक चलेगी। श्रृंखला के लिए घोषित टीम में दिल्ली के अनुज रावत जहां चार दिवसीय मैच में भारत के कप्तान होंगे, वहीं उत्तर प्रदेश के आर्यन जुएल एक दिन मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। डब्लू वी रमण को टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
 

अथर्व, यश को मिला नियमित रूप से श्रेष्ठ प्रदर्शन का ईनाम
अकोला के अथर्व तायड़े और नागपुर के यश राठौड़ को नियमित रूप से सहरानीय प्रदर्शन करने का ईनाम भारतीय टीम में बर्थ के रूप में मिला है। अथर्व ने पिछले वर्ष मलेशिया में आयोजित एशिया कप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति ने अथर्व का चयन पिछले वर्ष के रणजी फाइनल मैच के लिए किया था। हालांकि रणजी फाइनल मैच के अंतिम एकादश में उसे नहीं चुना गया, लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से अपनी छाप छोड़ी। अथर्व ने अपनी कप्तानी में विदर्भ को अंडर-19 कूच बिहार चैंपियन बनाया। सीरीज में उन्होंने कुल 700 रन बनाए। अथर्व ने फाइनल में मध्य प्रदेश के विरुद्ध साहसिक 320 रन की पारी खेली। एक सत्र में अथर्व के नाम एक तिहरा शतक, दो शतक और दो अर्द्धशतक है। उन्होंने अंडर-19 वनडे मैच में 2-2 शतक और अर्द्ध शतक के साथ 400 रन बनाए। वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 140 रन की रही।

वहीं यश राठौड़ पिछले वर्ष विदर्भ को अंडर-19 नेशनल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। यश पिछले सत्र की कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक 945 रन बनाने का गौरव हासिल किया, जिसमें 4 शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। श्रृंखला में यश के नाम दो अर्द्ध शतक भी शामिल है। यश एक भरोसेमंद बल्लेबाज है आक्रमता उनकी पहचान है।

लय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भुनाने की कोशिश करूंगा : अथर्व
टीम में चुने जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अथर्व ने कहा कि पिछला सत्र मेरे लिए यादगार रहा है और मैं इस लय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जारी रखने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मलेशिया में आयोजित एशिया कप के दौरान टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ से काफी कुछ सीखने का अवसर मिला है और समय आ गया है कि मैं उनके सुझाव को मैदान पर क्रियान्वित करूं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शिखर पर पहुंचने के लिए धैर्य से बल्लेबाजी महत्वपूर्ण कड़ी होगी और मुझे इस दिशा में फोकस करने की जरूरत है।

मानसिक दृढ़ता सफलता की कुंजी : यश
नागपुर के यश की पहचना एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में होती है। यश ने कहा कि क्रिकेट में मानसिक दृढ़ता सफलता की कुंजी है। गौतम गंभीर के नक्शेकदम पर चलने की इच्छा रखने वाले यश की मुलाकात पिछले दिनाें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर से हुई। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए मानसिक दृढ़ता को सफलता के लिए अहम बताया था। यश ने कहा कि सचिन बहुत बड़े खिलाड़ी है और उनके सुझाव को मैं आने वाली श्रृंखला के दौरान क्रियान्वित करने की कोशिश करूंगा। पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे यश के लिए यह गौरव का क्षण है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से परिवार और देश को गौरवान्वित करने की बात कही।

Created On :   7 Jun 2018 8:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story