- Home
- /
- स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए...
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए जिले की दो शालाओं का चयन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। केंद्र सरकार के शालेय शिक्षा व साक्षरता मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव पर ‘स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय’ अभियान अंतर्गत 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए अमरावती संभाग के चार शासकीय निवासी शालाओं का चयन किया गया है। इसमें अमरावती जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील के पांढरी खानमपुर स्थित अनुसूचित जाति व नवबौद्ध लड़कियों की शासकीय निवासी शाला तथा दर्यापुर तहसील के सामदा कासमपुर स्थित अनुसूचित जाति व नवबौद्ध लड़कियों की शासकीय निवासी शाला का जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया। इसी तरह अमरावती संभाग से अकोला जिले की आकोट तहसील के गोरेगांव खुर्द स्थित अनुसूचित जाति लड़कियों की शासकीय निवासी शाला का जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
इस शाला का राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए नामांकन किया गया तथा यवतमाल जिले की आर्णी तहसील के भंडारीनाथ स्थित अनुसूचित जाति लड़कों की शासकीय निवासी शाला का भी इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। पुरस्कार के लिए शालेय स्वच्छता संबंधित पांच विविध मुद्दों पर चयन निश्चित किया गया था। उसके अनुसार जिले के शिक्षा व समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आनेवाली सभी शैक्षणिक संस्थाओं ने इस पुरस्कार के लिए ऑनलाइन सहभाग लिया। इसके पश्चात चयन समिति ने प्रत्यक्ष भेंट देकर इन शालाओं की जांच की। जिसमें पानी, साबुन से हाथ स्वच्छ करना, सुयोेग्य बर्ताव, कार्यक्षमता सुधार, स्वच्छता गृह, देखभाल, दक्षता, कोरोना नियमावली व मार्गदर्शक तत्व से संबंधित फोटो आदि मुद्दों पर प्रश्नावली व प्रत्यक्ष मुआयना किया गया। उसके अनुसार हर जिले में जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए सर्वसाधारण श्रेणी से 8 शालाआंे का तथा उप श्रेणी से 30 शालाओं का चयन किया गया। अमरावती संभाग में समाज कल्याण विभाग की कुल 26 शालाएं कार्यरत हैं। उनमें से संभाग के इन चार शालाओं का चयन किया गया।
Created On :   3 Aug 2022 12:42 PM IST












