- Home
- /
- पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रैली ...
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रैली के साथ आत्मक्लेश आंदोलन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य जुनी पेंशन संगठन ने 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक वर्धा-नागपुर में अलग-अलग स्थानों पर रैली व आंदोलन किए जाने की जानकारी स्थानीय पत्रकार भवन में संगठन के सदस्यों व्दारा दी गयी। जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य में पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब व हिमाचल प्रदेश की तरह सरकारी, अर्धशासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर 25 दिसंबर की दोपहर 2 बजे बापु कुटी सेवाग्राम से नागपुर बुटीबोरी तक बाइक रैली व 26 दिसंबर की सुबह 10 बजे बुटीबोरी के गोविंदराव वंजारी अध्यापक विद्यालय से से खापरी के समाज भवन तक निकाली जाएगी। यहां से 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे पदयात्रा निकाल कर विधानभवन(यशवंत स्टेडियम) पर आत्मक्लेश आंदोलन किया जाएगा। जानकारी देते समय आशिष ढवले, नामदेव मेटांगे, प्रज्वल धामे, गौरव काले समेत संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   20 Dec 2022 3:44 PM IST












