एक ही जमीन दो लोगों को बेचकर लगाई 5.50 करोड़ की चपत

Selling single land to two people in nagpur 8  including in fraud
एक ही जमीन दो लोगों को बेचकर लगाई 5.50 करोड़ की चपत
एक ही जमीन दो लोगों को बेचकर लगाई 5.50 करोड़ की चपत

डिजिटल डेस्क, नागपुर । एक ही जमीन दो लोगों को बेचने का मामला सामने आया है।  भाजपा नेता की जमीन किसी और को बेच कर उन्हें आरोपी ने साढ़े पांच करोड़ रुपए की चपत लगाई है। मामले में दुय्यम निबंधक समेत 8 लोगों की लिप्तता होने की जानकारी मिली  है। मामला उजागर होने के बाद मानकापुर थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला करोड़ों रुपए से जुड़ा होने के कारण अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को इसकी जांच सौंपी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है।

पहले बताई पैतृक जमीन 
पुलिस के अनुसार स्थानीय भाजपा नेता सोनबा मुसले (61) द्रोणाचार्य नगर निवासी हैं। 24 फरवरी 2013 को सोनबा मुसले ने अरुण शामराव रोहनकर से उनकी मौजा मानकापुर स्थित खसरा नंबर 2815, सिटी सर्वे नंबर 30/31 का प्लॉट नंबर 12 खरीदा था। यह उनकी निजी संपत्ति है, हालांकि शामराव को यूएलसी के तहत भी जमीन आवंटित हुई थी, लेकिन जो जमीन बेची गई है, वह उनकी पैतृक बताई जा रही है। इसकी कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए बताई गई है। वर्षों पहले शामराव का देहांत हो गया। उसके बाद आरोपी रमन राधेश्याम शिरोया सूर्य नगर निवासी सामने आया। उसका कहना है कि शामराव ने उन्हें जमीन बिक्री करने का अधिकार (पॉवर ऑफ अटर्नी) दिया है, हालाकी यह पॉवर ऑफ अटर्नी फर्जी होने का संदेह है। लिहाजा उसने नेता को बेची गई जमीन में से दो हिस्सा सैफुद्दीन इस्माइल टोपीवाला और एक अन्य व्यक्ति को बेच दी है।

अधिकार का गलत इस्तेमाल
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सिर्फ यूएलसी की जमीन पर निर्माण कार्य के लिए पॉवर ऑफ अटर्नी दी गई है। उसमें भी रमन ने आधा-अधूरा निर्माण कार्य किया है। 6 के बजाय 3 मंजिला ही इमारत निर्माण कार्य किया है। बहरहाल रमन ने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर जमीन बेची है। इससे नेता को साढ़े पांच करोड़ रुपए का चूना लगा है। प्रकरण में लिप्त दुय्यम निबंधक समेत रमन, सैफुद्दीन, शब्बीर हुसैन लियाकत हुसैन, शादाब आदि  के खिलाफ मानकापुर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला करोड़ों रुपए से जुड़ा होने के कारण अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को इसकी जांच सौंपी गई है।

Created On :   2 March 2019 2:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story