नर्मदा महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

Seminar organized on Hindi Day in Narmada Mahavidyalaya
नर्मदा महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
मध्य प्रदेश नर्मदा महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की ओर से हिन्दी की संवैधानिक स्थिति एवं व्यवहारिक परिदृश्य विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. ओएन चौबे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बीसी जोशी, डॉ. एस. सी. हर्णे, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. के.जी. मिश्र एवं डॉ. विनीता अवस्थी आदि ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। स्वागत के उपरांत विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ. अंजना यादव ने हिन्दी के वैश्विक परिदृश्य पर प्रकाश डाला। छात्र मनीष कटारे, आशुतोष पारे एवं अंशु मिश्रा ने हिन्दी की संवैधानिक स्थिति पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जबकि शोधार्थी देवांश वैरागी, लक्ष्मी चौहान डॉ. अर्पणा श्रीवास्तव, डॉ. रूपा भावसार आदि ने हिन्दी पर केंद्रित काव्य पाठ किया। डॉ. वी.सी. जोशी ने कहा कि छात्रों से हिंदी पढ़ने, लिखने और बोलने की अपील की।

उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में हिंदी भाषा का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कई भाषाएं बोली जाती हैं। लेकिन हिंदी सर्वाधिक बोलने वाली भाषा है। संगीत शिक्षक जय सिंह ठाकुर ने संगीतमय प्रस्तुतियां देकर सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डॉ. वी.सी. जोशी, डॉ. बी.एल. राय, डॉ. विनीता अवस्थी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए हिन्दी के व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही। अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ. ओ. एन. चौबे ने हिन्दी में रोजगार के बढ़ते अवसर गिनाए और निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Created On :   14 Sept 2022 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story