नई पाइप-लाइन के लिए 865 करोड़ का प्रस्ताव तत्काल केंद्र को भिजवाएं 

Send a proposal of 865 crores to the center immediately for the new pipeline
नई पाइप-लाइन के लिए 865 करोड़ का प्रस्ताव तत्काल केंद्र को भिजवाएं 
अमरावती नई पाइप-लाइन के लिए 865 करोड़ का प्रस्ताव तत्काल केंद्र को भिजवाएं 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  मजीप्रा द्वारा अमरावती शहर में हर रोज करीब 8 से 10 लाख जनसंख्या को जलापूर्ति की जाती है। किंतु ग्रीष्मकाल काल में लोगों तक नियमित जलापूर्ति नहीं हाेती है। पिछले दो सप्ताह में दोबार जलापूर्ति खंडित होने से शहर में निर्माण हुए जलसंकट को लेकर विधायक रवि राणा ने जिलाधिकारी कार्यालय में   मजीप्रा के अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में विधायक रवि राणा ने सिंभोरा से तपोवन के जलशुिद्धकरण केंद्र तक नई पाइप-लाइन बिछाने के लिए 865 करोड़ का प्रस्ताव तत्काल केंद्र सरकार के पास भेजने के निर्देश मजीप्रा के अधिकारियों को दिए। इस समय राणा ने कहा कि सांसद नवनीत राणा और वह स्वयं इस निधि के मंजूरी के लिए प्रयास करेंगे। यह मुख्य पाइपलाइन काफी पुरानी होने के कारण वह बार-बार लीकेज हो जाती है और उसकी दुरुस्ती के लिए मजीप्रा को बार-बार जलापूर्ति खंडित करनी पड़ती है। इसका स्थायी उपाय कर  53 किमी की नई पाइपलाइन डालने के लिए 865 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तत्काल केंद्र को भेजकर अमृत योजना-2 अंतर्गत जल जीवन मिशन में इसे समाविष्ट करने बाबत मांग करने के निर्देश मजीप्रा के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी पवनीत कौर, मजीप्रा के मुख्य अभियंता कातखेडे, कार्यकारी अभियंता विवेक साेलंके, उपकार्यकारी अभियंता अजय लोखंडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
 

Created On :   15 Jun 2022 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story