सीनियर सिटीजन का केयर टेकर सोने की चूड़ियां और नकदी चुराकर फरार

Senior citizens caretaker escaped by stealing gold bangles and cash
सीनियर सिटीजन का केयर टेकर सोने की चूड़ियां और नकदी चुराकर फरार
सीनियर सिटीजन का केयर टेकर सोने की चूड़ियां और नकदी चुराकर फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिट्टीखदान क्षेत्र में एक वृद्ध की देख-रेख करने के लिए रखा गया केयर टेकर मौका पाकर अलमारी से सोने की चूड़ियां और नकदी 8 हजार रुपए सहित करीब 1 लाख 33 हजार रुपए का माल चोरी कर फरार हो गया। आरोपी का नाम भावेश सुरेश दुबे (23) फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश निवासी है। घटना 25 से 26 दिसंबर के बीच हुई।

भोपाल से आया था : पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं. 67, नेताजी सोसाइटी, फ्रेंड्स काॅलोनी, निसर्ग लाॅन के पास रहनेवाले  रोहित रविंद्र सिंह  (22) ने गिट्टीखदान थाने में केयर टेकर भावेश दुबे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रोहित ने पुलिस को बताया कि आरोपी भावेश को उनके बड़े पिता वीरेंद्र प्रताप सिंह  (68) भोपाल, मप्र. निवासी ने केयर टेकर के रूप में अपने पास रखा था। रोहित के बड़े पिता उसके घर में करीब 10 दिनों के लिए रहने आए हैं। इसलिए वो अपने साथ भावेश को भी लेकर आए थे। आरोपी ने उनके बड़े पिता के कमरे में रखी अलमारी से सोने की चूड़ियां और नकदी चुराकर फरार हो गया। रोहित सिंह की शिकायत पर गिट्टीखदान थाने के हवलदार योगेश गोंडाने ने धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। 

Created On :   28 Dec 2020 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story