इन बसों में वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी 45% की छूट, AC में 30 फीसदी की रियायत

Senior citizens will get 45% discount on Shivshahi bus of maharashtra
इन बसों में वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी 45% की छूट, AC में 30 फीसदी की रियायत
इन बसों में वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी 45% की छूट, AC में 30 फीसदी की रियायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के वरिष्ठ नागरिकों को अब राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की वातानुकूलित शिवशाही चेयर कार श्रेणी की बसों के टिकट में 45 प्रतिशत छूट मिलेगी। जबकि वातानुकूलित शिवशाही शयनयान श्रेणी (एसी स्लीपर) बस की टिकटों में 30 प्रतिशत की सहूलियत दी जाएगी।

एसटी महामंडल के 70 वें स्थापना दिवस पर 1 जून से राज्य भर में वरिष्ठ नागरिकों को शिवशाही बस की टिकट दरों में रियायत मिलेगी। मंगलवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री व एसटी महामंडल के अध्यक्ष दिवाकर रावते ने यह जानकारी दी। रावते ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल एसटी की रातरानी और निम आराम बस में वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के लिए टिकट की दरों में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। इसी तरह की सहूलियत एसटी की नई शिवशाही बसो में देने की मांग वरिष्ठ नागरिकों ने एसटी महामंडल से की थी।

Created On :   29 May 2018 11:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story