- Home
- /
- सीनियर सिटीजन और रिटायर कर्मचारी...
सीनियर सिटीजन और रिटायर कर्मचारी बनेंगे पुलिस के मित्र, देंगे मोहल्ले की जानकारी

डिजिटल डेस्क कटनी । शासन के निर्देश पर अब सभी थानों में सीनियर सिटीजन और रिटायर कर्मचारी पुलिस के मित्र बनकर काम करेंगे। साथ में उनके मोहल्ले में होने वाली हर गतिविधि की जानकारी भी उनसे ली जाएंगी। पुलिस भी उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए अलग सेल बनाएंगी। इसकी शुरुआत जिले के माधवनगर थाने से हुई। पुलिस हर दो माह में बैठक के माध्यम से उनकी समस्याओं के साथ मोहल्ले की जानकारी को अपडेट करेंगी। एसपी के माध्यम से रिपोर्ट शासन को भेजी जाएंगी।
शासन का निर्देश सभी थानों में होगी बैठक
जानकारी के मुताबिक फरवरी माह में शासन से सभी एसपी को निर्देश जारी किए गए कि वे थाना क्षेत्र में रहने वाले सभी सीनियर सिटीजन और रिटायर कर्मियों के साथ बैठक करे। बैठक में उनकी समस्याओं का समाधान और जानकारी रखी जाएंगी। टीआई माधवनगर मंजीत सिंह ने बताया कि रिटायर कर्मियों की
शासन स्तर पर परेशानी और सातवें वेतनमान को लेकर आक्रोश की जानकारी ली जा रही है। साथ में रिटायर कर्मियों से उनके विभाग में बेहतर कार्य करने की योजना की जानकारी इक_ा की जाएगी। टीआई ने बताया कि उने मोहल्ले में होने सभी आयोजनों पर राय-मशविरा लिया जाएगा।
सीनियर सिटीजन ने कहा- हम साथ है
बैठक में शामिल रिटायर कर्मचारी पीएल चौबे, भगवान सिंह परिहार, केएल कनकने, रवि चतुर्वेदी, राजेंद्र मिश्रा, केके गट्टानी, एएम खान, गुलाब चंद्र साहू सहित अन्य पेंशनर्स ने बताया कि पहली बार किसी माध्यम से हमारी बातों को सुना जा रहा है। रिटायर कर्मियों का कहना है कि वे जिन विभागों में काम कर चुके है, उसका अनुभव उनके पास है। बेहतर परिणाम लाने के लिए वे साथ खड़े है। बैठक में सभी ने अपराध पर नियंत्रण लगाने के में पुलिस का सहयोग देने का वादा किया।
इनका कहना है
शासन की मंशा के अनुरूप सभी थानों को निर्देश दिए गए है। वे क्षेत्र के रिटायर कर्मचारी और वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाने और बेहतर कार्य के लिए टीआई को सलाह दे।
-अतुल सिंह- एसपी
Created On :   16 March 2018 4:37 PM IST