देशमुख के घर से सोना चुरानेवाला नौकर गिरफ्तार 

Servant arrested for stealing gold from Deshmukhs house
देशमुख के घर से सोना चुरानेवाला नौकर गिरफ्तार 
3.53 लाख का माल जब्त देशमुख के घर से सोना चुरानेवाला नौकर गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  स्थानीय राजापेठ थाना क्षेत्र के तहत कृष्णार्पण कालोनी निवासी इंद्रजीत देशमुख के घर से 13 लाख 28 हजार रुपए कीमत के सोने के आभूषण व 1 लाख रुपए नकद चोरी किए जाने की घटना प्रकाश में आई थी। देशमुख ने इस मामले में उनके घर काम करनेवाले नौकर पर संदेह व्यक्त किया था। पुलिस ने इस नौकर को गिरफ्तार कर उसके पास से घर से चोरी किए सोने के जेवरात बेचकर मिले पैसे में 2 लाख 13 हजार रुपए नकद व ब्रॉसलेट, लॉकेट व चेन इस तरह कुल 3 लाख 53 हजार रुपए का माल जब्त किया था। जानकारी के अनुसार इंद्रजीत संजय देशमुख के घर 11 अगस्त को उनके घर की अलमारी में रखे 1 लाख रुपए नकद व सोने के चेन, सोने का ब्राॅसलेट, सोने का लॉकेट नहीं दिखाई देने पर जब समूचे घर का मुआयना किया तब उनकी मां के बेडरूम की अलमारी से लगभग 13 लाख 28 हजार रुपए के जेवरात चोरी जाने की बात प्रकाश में आई। तब  देशमुख ने घटना की शिकायत राजापेठ थाने में दर्ज कर सस्वतिक नगर में रहनेवाले अपने घर के नौकर राम ज्ञानेश्वर राऊत पर संदेह व्यक्त किया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तब उसने चोरी की घटना कबूल की। पुलिस ने उसके पास से 2 लाख 13 हजार रुपए नकद व ब्रॉसलेट लॉकेट व चेन इस तरह कुल 3 लाख 53 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, उपायुक्त विक्रम साली, एसीपी पूनम पाटील के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे, पीएसआई गजानन काठवाडे, अतुल संभे, रवि लिखितकर, दानिश शेख, राहुल ढेंगेकर, राहुल फेरम आदि ने की है। 
 
 


 

Created On :   13 Aug 2022 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story