- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- service book of zila panchayat nagpur will have online maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: अब जिप शिक्षकों की सर्विस बुक होगी ऑनलाइन, समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिप कर्मचारियों का सर्विस बुक अब शीघ्र ऑन लाइन होने जा रहा है इसके लिए प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। इसके बाद शिक्षकों का सर्विस बुक ऑन लाइन किया जाएगा। पोथी समान सर्विस बुक के पन्ने जीर्ण होकर अक्षर मिटने तथा गुम होने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ऑन लाइन करने का निर्णय लिया गया है।
4 हजार से अधिक हैं शिक्षक
जिला परिषद के 4 हजार से अधिक शिक्षक हैं। उनके सर्विस बुक ऑन लाइन होने पर एक क्लीक पर सभी जानकारी कम्प्यूटर स्क्रिन पर उपलब्ध होगी। अवकाश के आवेदन भी ऑन लाइन करने की सुविधा होगी। नागपुर जिला परिषद से राज्य में ऑन लाइन सर्विस बुक का शुभारंभ किया गया है।
ई-गवर्नेंस पर सरकार का जोर
केंद्र तथा राज्य सरकार ई-गवर्नेंस पर जोर दे रही है। अनेक प्रणालियों को कार्यान्वित कर विविध योजनाएं ऑन लाइन की गई है। निविदा प्रक्रिया के लिए सेवार्थ प्रणाली शुरू की गई है। शिक्षकों का वेतन शालार्थ प्रणाली और अन्य कर्मचारियों का वेतन सेवार्थ प्रणाली से अदा किया जाता है। विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया से लेकर उपस्थिति दर्शाने के लिए ऑन लाइन प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। अब कर्मचारियों का सर्विस बुक ऑन लाइन किया जा रहा है। इसके बाद शिक्षकों का सर्विस बुक भी ऑन लाइन किए जाने की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमिला जाखलेकर ने दी है।
पारदर्शिता रहेगी
सर्विस बुक ऑन लाइन करने से पारदर्शिता बढ़ेगी। कोई भी कर्मचारी सर्विस बुक के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा। सेवाकाल दौरान लगे दाग मिटाने के लिए सर्विस बुक के साथ छेड़छाड़ की शिकायतें मिलती थी। ऑन लाइन होने से बैक डेट एंट्री करने का कोई रास्ता नहीं रहेगा। कर्मचारी सेवा में दाखिल होने से लेकर सेवानिवृत्ति तक संपूर्ण जानकारी सर्विस बुक में लिखी जाती है। कर्मचारी की नियुक्ति और सेवानिवृत्ति की तिथि, नियुक्ति का प्रवर्ग, वेतन वृद्धि, सेवाकाल दौरान की गई जांच, कार्रवाई, अवकाश आदि सभी जानकारी इसमें दर्ज होती है। सर्विस बुक जीर्ण होने पर उसे पढ़ना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में संबंधित कर्मचारी के साथ समस्या होती है। ऑन लाइन होने से इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। ऑन लाइन सर्विस बुक से पारदर्शिता बढ़ेगी। कर्मचारी और प्रशासन दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में नहीं खत्म हो रहा किसान आत्महत्या का सिलसिला, तीन साल में 11,441 किसानों ने की खुदकुशी
दैनिक भास्कर हिंदी: गणेश उत्सव के आयोजन में कोई अड़चन नहीं आने दी जाएगी : मुख्यमंत्री फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र : मिट्टी का तेल लेने के लिए देनी होगी गारंटी, झूठ बोलने पर होगी कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र की शिक्षिकाओं को पुरस्कार देने पर खर्च होंगे 1 करोड़ 81 लाख
दैनिक भास्कर हिंदी: किसान आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र आगे, सांसद तुमाने ने कहा- उपाययोजना के लिए कुछ ठोस नहीं हुआ