- Home
- /
- MP के सभी नगरीय निकायों के लिए...
MP के सभी नगरीय निकायों के लिए सर्विस लेवल बेंच मार्क जारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी सभी नगरीय निकायों के लिये सर्विस लेवल बेंच मार्क जारी कर दिये हैं। जबलपुर नगर निगम के अंतर्गत वर्ष 2016-17 में 90 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था परन्तु साल के अंत में उपलब्धि 70 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन उपलब्ध कराने की रही तथा वर्ष 2017-18 में लक्ष्य 80 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन उपलब्ध कराने का रखा गया परन्तु 74 प्रतिशत परिवारों को ही जल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा सका व 26 प्रतिशत परिवार जल कनेक्शन से वंचित रहे। अब वर्ष 2018-19 में लक्ष्य 83 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन उपलब्ध कराने का रखा गया है।
इसी प्रकार, जबलपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रति व्यक्ति जलापूर्ति का वर्ष 2016-17 में लक्ष्य 150 लीटर प्रतिदिन रखा गया था परन्तु साल के अंत में उपलब्धि 138 लीटर प्रतिदिन रही और वर्ष 2017-18 में लक्ष्य 147 लीटर प्रतिदिन का रखा गया। लेकिन एक बार फिर इस लक्ष्य को पाने में जबलपुर नगर निगम फिसड्डी रहा तथा उसकी साल के अंत में उपलब्धि 138 लीटर प्रतिदिन ही रही। अब वर्ष 2018-19 में लक्ष्य पुन: लक्ष्य 150 लीटर प्रतिदिन का रखा गया है। इसके अलावा जबलपुर नगर निगम क्षेत्र में वर्ष 2016-18 में जलापूर्ति का लक्ष्य प्रतिदिन 4 घण्टे का रखा गया था और साल के अंत में इस लक्ष्य से ज्यादा 5 घण्टे 30 मिनट प्रतिदिन जलापूर्ति की गई और वर्ष 2017-18 में लक्ष्य 6 घण्टे प्रतिदिन रखा गया। लेकिन साल के अंत में फिर वही स्थिति रही तथा उपलब्धि साढ़े पांच घण्टे जलापूर्ति प्रतिदिन रही। अब वर्ष 2018-19 का लक्ष्य पुन: 6 घण्टे रखा गया है।
सतना नगर निगम की स्थिति
सतना नगर निगम में वर्ष 2017-18 में 85 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया जिसे साल के अंत में प्राप्त कर लिया गया तथा वर्ष 2018-19 में 90 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार, प्रति व्यक्ति जलापूर्ति का वर्ष 2017-18 में 85 लीटर लक्ष्य रखा गया परन्तु साल के अंत में 70 लीटर की ही उपलब्धि मिली और अब वर्ष 2018-19 के लिये लक्ष्य 100 लीटर रखा गया है। सतना नगर में जलापूर्ति की अवधि का वर्ष 2017-18 में लक्ष्य 1 घण्टे प्रतिदिन रखा गया और साल के अंत में उपलब्धि डेढ़ घण्टे प्रतिदिन रही और अब वर्ष 2018-19 में लक्ष्य 2 घण्टे रखा गया है।
छिन्दवाड़ा नगर निगम की स्थिति
छिन्दवाड़ा नगर निगम में वर्ष 2017-18 में 100 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया परन्तु साल के अंत में उपलब्धि 85 प्रतिशत ही रही तथा अब वर्ष 2018-19 में पुन: 100 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार, प्रति व्यक्ति जलापूर्ति का वर्ष 2017-18 में 70 लीटर लक्ष्य रखा गया परन्तु साल के अंत में 50 लीटर की ही उपलब्धि मिली और अब वर्ष 2018-19 के लिये लक्ष्य पुन: 70 लीटर रखा गया है। छिन्दवाड़ा नगर में जलापूर्ति की अवधि का वर्ष 2017-18 में लक्ष्य 24 घण्टे प्रतिदिन रखा गया परन्तु साल के अंत में उपलब्धि एक घण्टे प्रतिदिन रही और अब वर्ष 2018-19 में लक्ष्य पुन: 24 घण्टे रखा गया है।
सिंगरौली नगर निगम की स्थिति
सिंगरौली नगर निगम में वर्ष 2017-18 में 90 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया परन्तु साल के अंत में उपलब्धि 85 प्रतिशत रही तथा अब वर्ष 2018-19 में 90 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार, प्रति व्यक्ति जलापूर्ति का वर्ष 2017-18 में 98 लीटर लक्ष्य रखा गया परन्तु साल के अंत में 85 लीटर की ही उपलब्धि मिली और अब वर्ष 2018-19 के लिये लक्ष्य पुन: 90 लीटर रखा गया है। सिंगरौली नगर में जलापूर्ति की अवधि का वर्ष 2017-18 में लक्ष्य दो घण्टे प्रतिदिन रखा गया और साल के अंत में उपलब्धि भी दो घण्टे प्रतिदिन रही और अब वर्ष 2018-19 में लक्ष्य पुन: 2 घण्टे रखा गया है।
नगर पालिका छतरपुर की स्थिति
छतरपुर नगर पालिका में वर्ष 2017-18 में 95 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया परन्तु साल के अंत में उपलब्धि 88 प्रतिशत रही तथा अब वर्ष 2018-19 में 90 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार, प्रति व्यक्ति जलापूर्ति का वर्ष 2017-18 में 135 लीटर लक्ष्य रखा गया और साल के अंत में इसे प्राप्त भी कर लिया गया और अब वर्ष 2018-19 के लिये पुन: लक्ष्य 135 लीटर रखा गया है। छतरपुर नगर पालिका में जलापूर्ति की अवधि का वर्ष 2017-18 में लक्ष्य डेढ़ घण्टे प्रतिदिन रखा गया और साल के अंत में उपलब्धि भी डेढ़ घण्टे प्रतिदिन रही और लेकिन वर्ष 2018-19 में लक्ष्य एक घण्टे रखा गया है।
सीएम के बुधनी नगर परिषद की स्थिति
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा क्षेत्र की बुधनी नगर परिषद में में वर्ष 2017-18 में 100 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया परन्तु साल के अंत में उपलब्धि 80 प्रतिशत रही तथा अब वर्ष 2018-19 में 80 प्रतिशत परिवारों को जल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार, प्रति व्यक्ति जलापूर्ति का वर्ष 2017-18 में 135 लीटर लक्ष्य रखा गया और साल के अंत में इस लक्ष्य को प्राप्त भी किया और अब वर्ष 2018-19 के लिये लक्ष्य पुन: 135 लीटर रखा गया है। बुधनी नगर परिषद में जलापूर्ति की अवधि का वर्ष 2017-18 में लक्ष्य 24 घण्टे प्रतिदिन रखा गया और साल के अंत में उपलब्धि भी 24 घण्टे प्रतिदिन की रही और अब वर्ष 2018-19 में लक्ष्य पुन: 24 घण्टे रखा गया है।
इनका कहना है
‘‘भारत सरकार के चौदवहें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत हर साल नगरीय निकायों के सर्विस लेवल बेंच मार्क जारी किये जाते हैं तथा इसी के आधार पर उन्हें सामान्य अनुदान और प्रोत्साहन राशि तय की जाती है।’’
- सुरेश सेजकर, अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन, मप्र
Created On :   15 Oct 2018 7:40 PM IST