मेयो-मेडिकल में सोमवार से मरीजों की सेवा बंद

Service of patients stopped in Mayo-Medical from Monday
मेयो-मेडिकल में सोमवार से मरीजों की सेवा बंद
आक्रोश मेयो-मेडिकल में सोमवार से मरीजों की सेवा बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मेयो व मेडिकल में चिकित्सा शिक्षकाें द्वारा मरीजों की सेवा बंद कर दी जाएगी। पिछले दो महीने से मेयो व मेडिकल के 600 से अधिक चिकित्सा शिक्षकों द्वारा विविध मांगें की जा रही हैं, लेकिन सरकार इसकी दखल नहीं ले रही है। महाराष्ट्र मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा राज्यभर में आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान  विविध स्वरूप का प्रदर्शन कर विरोध जताया गया, बावजूद सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।  चिकित्सा शिक्षकों की प्रमुख मांगों में एम्स की तर्ज पर भत्ता देने की मांग शामिल है। उन्हें नियमानुसार पदोन्नति मिलनी चाहिए। इनके अलावा अन्य मांगें भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों से उनकी मांगें पूरी करने के आश्वासन दिaए जा रहे हैं, लेकिन अमल नहीं हो रहा है। इसलिए 14 मार्च से ओपीडी व सामान्य सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान केवल आपात सेवा शुरू रहेगी। 
 

Created On :   12 March 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story