- Home
- /
- जीएसटी की आड़ में वसूला जा रहा...
जीएसटी की आड़ में वसूला जा रहा सर्विस टैक्स

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर के होटल और रेस्टोरेंट जीएसटी की आड़ में वैट टैक्स और सर्विस टैक्स वसूला जा रहा है। मामला सामने आने के बाद वाणिज्यकर अधिकारियों ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं। जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी आरके मर्सकोले ने कहा कि कारोबारियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर यह पता लगाया जाएगा कि उन्होंने सेल टैक्स या फिर सेंट्रल एक्साइज से पंजीयन कराया है या नहीं। सेल टैक्स अधिकारी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद अन्य टैक्स समाप्त कर दिए गए हैं। यदि कारोबारी वैट और सर्विस चार्ज की वसूली कर रहे है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
पांच फीसदी वसूला जा रहा वैट टैक्स
होटल, रेस्टोरेंट और बियर बारों में जीएसटी के साथ पांच फीसदी वैट टैक्स वसूला जा रहा है। सेल टैक्स से ग्राहकों ने जीएसटी के साथ 5 फीसदी वैट टैक्स वसूलने की शिकायत की है। अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता की मर्जी पर सर्विस चार्ज निर्भर है। कारोबारी उपभोक्ता से जर्बदस्ती सर्विस चार्ज की वसूली नहीं कर सकते हैं। चार्टर एकाउंटेंट अशोक जैन का कहना है कि यह उपभोक्ता की मर्जी पर निर्भर करता है। यदि उपभोक्ता सर्विस से खुश है तो वह सर्विस चार्ज दे सकता है, इसके लिए कारोबारी उससे बाध्य नहीं कर सकते। यदि कारोबारी जीएसटी के साथ वैट और सर्विस चार्ज की वसूली कर रहे हैं तो यह सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन है।
Created On :   10 July 2017 8:53 AM IST