- Home
- /
- कोर्ट में घुसे सांप ने जज को डंसा,...
कोर्ट में घुसे सांप ने जज को डंसा, जहरीला नहीं था बची जान

By - Bhaskar Hindi |4 Sept 2018 5:31 PM IST
कोर्ट में घुसे सांप ने जज को डंसा, जहरीला नहीं था बची जान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रायगढ जिले के पनवेल इलाके में स्थित सत्र कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जस्टिस को कोर्टरूम में ही सांप ने काट लिया। हालांकि सांप जहरीला नहीं था इसलिए कोई गंभीर घटना नहीं हुई। पनवेल सत्र कोर्ट के जस्टिस सीपी काशीद रोजाना की तरह कामकाज के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे अपने केबिन में बैठे थे। इसी दौरान एक सांप ने उनके हाथ पर काट लिया। उन्होंने इसकी जानकारी वहां मौजूद वकीलों को दी। वकील आर के पाटील को घटना का पता चला तो उन्होंने सर्पमित्र वकील दीपक ठाकुर को फोन कर को बुलाया। मौके पर पहुंचे ठाकुर ने सांप पकड़ा और बताया कि जस्टिस को काटने वाला सांप बिना जहर वाला धामण सांप है। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
Created On :   4 Sept 2018 8:59 PM IST
Next Story