- Home
- /
- राजस्थान में कांग्रेस के लिए झटका,...
राजस्थान में कांग्रेस के लिए झटका, पंचायत चुनावों में बीजेपी आगे

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए चौंकाने वाले हैं। गांव की सरकार के चुनावों में हमेशा आगे रहने वाली कांग्रेस को इस बार बीजेपी ने करारी शिकस्त दी है। कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक है,वो भी ऐसे समय में जब राज्य की सत्ता में कांग्रेस आसीन है। अभी तक की काउंटिंग में पंचायत समिति और जिला परिषद दोनों में विपक्षी भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर बढ़त बना ली है। मतगणना के दौरान हिंसा में सीकर में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर भी है।
जानकारी के मुताबिक, पंचायत समिति की कुल 4371 सीटों में से 4050 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें भाजपा के खाते में 1835 और कांग्रेस ने 1718 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, जिला परिषद के चुनाव में कुल 636 सीटों में से भाजपा ने 312 और कांग्रेस ने 239 सीटों हासिल की हैं। यह कांग्रेस के लिए हैरान करने वाले परिणाम है,क्योंकि पार्टी कहती रही है कि उसका गांव में अच्छी पकड़ है।
उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की जनता, किसानों व महिलाओं ने भाजपा में जो विश्वास प्रकट किया है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। यह जीत गांव, गरीब, किसान और मजदूर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास का प्रतीक है"।
Created On :   9 Dec 2020 2:19 PM IST