शादी, अन्य समारोह 11 बजे तक निपटाएं, नियमों का उल्लंघन हुआ तो 10 हजार जुर्माना

Settle the marriage, other functions by 11 oclock, 10 thousand fine if the rules are violated
शादी, अन्य समारोह 11 बजे तक निपटाएं, नियमों का उल्लंघन हुआ तो 10 हजार जुर्माना
गाइड लाइन का पालन जरूरी शादी, अन्य समारोह 11 बजे तक निपटाएं, नियमों का उल्लंघन हुआ तो 10 हजार जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना प्रतिबंधों के चलते शादी या फिर अन्य कोई भी समारोह रात 11 बजे तक ही शुरू रह सकते हैं, जबकि होटल, रेस्टोरेंट रात 12 बजे तक खुले रह सकते हैं। शादी या समारोह में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे, जबकि होटल, रेस्टोरेंट में जगह की क्षमता के अनुसार सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति दी गई है। सरकारी और गैर सरकारी, दफ्तरों के लिए भी गाइड लाइंस जारी की गई है। हर जगह मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। बुधवार की रात ऑनलाइन पत्रपरिषद में पुलिस आयुक्त ने नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ दस हजार रुपए का जुर्माना, प्रकरण दर्ज करने और संबंधित प्रतिष्ठान को सील करने की चेतावनी दी है।

Created On :   6 Jan 2022 8:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story