- Home
- /
- रामटेक के संस्कृत विश्वविद्यालय के...
रामटेक के संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए मिले साढ़े सात लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने नागपुर के रामटेक में स्थित कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय को 7 लाख 57 हजार रुपए की निधि वितरित करने को मंजूरी दी है। सरकार ने यह निधि अनुसंशाधन करने वाले विद्यार्थियों के निवास प्रबंधन के लिए अतिथिगृह की पहली मंजिल के विस्तारिकरण के निर्माण कार्य के लिए प्रदान की है। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। इसके पहले सरकार ने विद्यार्थियों के निवास व्यवस्था के लिए अतिथिगृह की पहले मंजिल पर निर्माण कार्य के लिए 205 करोड़ 7 लाख रुपए के बजट को मंजूरी दी थी। जिसके बाद सरकार की ओर से तीन चरणों में निर्माण कार्य के लिए 197 करोड़ 50 लाख रुपए की निधि प्रदान की जा चकी है। अब बचे हुए 7 लाख 57 हजार रुपए की उपलब्ध कराने की मंजूरी दी गई है।
Created On :   18 Oct 2022 7:43 PM IST