सिपना वन परिक्षेत्र में सात प्राणियों का शिकार

Seven animals hunted in Sipan forest range
सिपना वन परिक्षेत्र में सात प्राणियों का शिकार
अमरावती सिपना वन परिक्षेत्र में सात प्राणियों का शिकार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सिपना वन्यजीव विभाग अंतर्गत मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के रायपुर परिक्षेत्र में 5 चौसिंगा व 2 भेकर (बगैर सिंगों का हिरण) इस तरह कुल 7 वन्यजीव प्राणियों की हत्या होने की बात निदर्शन में आने पर शुक्रवार को इस मामले में अपराध दर्ज किया गया। इन प्राणियों के पोस्टमार्टम के बाद शरीर से लिए गए सैम्पल जांच के लिए हैद्राबाद व नागपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजे जाने की जानकारी उपवनसंरक्षक दिव्या भारती ने दी है।

उपवनसंरक्षक भारती, सहायक वनसंरक्षक पी.एस.पाटील, वनपरिक्षेत्र अधिकारी ए.एम.शेलार, वनपाल शेख इकबाल आदि की उपस्थिति में चिखलदरा के पशुवैद्यकीय अधिकारी अनिल पंुंड व उनकी टीम ने मृत 7 वन्यप्राणियों के पोस्टमार्टम किए है। पोस्टमार्टम के तथा घटनास्थल पर प्राप्त सैंपल हैद्राबाद स्थित शासकीय प्रयोगशाला व नागपुर स्थित गोरेवाड़ा और अमरावती स्थित प्रादेशिक न्याय सहायक वैद्यकीय प्रयोगशाला में भेजे गए है। 7 वन्यप्राणियों की हत्या के बाद वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने इस क्षेत्र में पैदल गश्त लगाकर जांच शुरू की है। प्राथमिक जांच के अनुसार संदिग्धों की जांच कर बयान दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू की गई है। इस तरह की जानकारी उपवनसंरक्षक ने दी है। 

Created On :   11 Jun 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story