- Home
- /
- सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ...
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के बृजपुर ग्राम में थाना परिसर के सामने ऋषि राम पाण्डेय के निज निवास पर उनके पुत्र मनोज पाण्डेय, उमा शंकर पाण्डेय द्वारा अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती फुलझर देवी पाण्डेय की पुण्यतिथि पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। बृजपुर नगर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शनिवार को समापन हुआ। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, प्रभुपाद पंडित आचार्य उमेश महाराज के मुखारबिंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने रातभर इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में आसपास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला.पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। प्रवचन के बाद कथा आयोजक पाण्डेय परिवार के द्वारा उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
Created On :   7 Nov 2022 5:00 PM IST