बाघों की तलाश करेंगे हाथी, 7 हाथियों को नागपुर में देंगे प्रशिक्षण

Seven elephant will be trained for tiger rescue in maharashtra
बाघों की तलाश करेंगे हाथी, 7 हाथियों को नागपुर में देंगे प्रशिक्षण
बाघों की तलाश करेंगे हाथी, 7 हाथियों को नागपुर में देंगे प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, अहेरी,गड़चिरोली।  बाघों की गणना के बाद भी उनके ठिकानों का पता लगाना फारेस्ट के लिए टेढ़ी खीर हो जाता है ऐसे में अब हाथियों की मदद से बाघों का पता लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कमलापुर के 7 हाथियों को नागपुर प्रशिक्षण के लिए लाया जा रहा है। तहसील के कमलापुर स्थित विख्यात हाथी कैम्प के 7 हाथियों को विशेष प्रशिक्षण हेतु नागपुर के पेंच व्याघ्र प्रकल्प में स्थानांतरित करने के आदेश प्रधान मुख्य वनसंरक्षक ने दिए हैं। आगामी15 फरवरी तक यह प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश जारी किये जाने से अब वनविभाग इसकी तैयारियों में लग गया है।   

कमलापुर में मौजूद हैं 7 हाथी
बता दें कि, दक्षिण गड़चिरोली में पर्यटन की दृष्टी से कमलापुर काफी विख्यात है। अंगरेजों के जमाने से यहां निर्माण किये गये हाथी कैम्प में फिलहाल कुल 7 हाथी मौजूद हैं। इसमें वसंती, मंगला, अजीत, राणी, प्रियंका, आदित्य आदि का समावेश है। इस कैम्प के हाथियों द्वारा सागौन के बड़े-बड़े लठ्ठों की ढुलाई का कार्य किया जाता था। लेकिन बदलते समय के चलते यह कार्य फिलहाल बंद किया गया है। दक्षिण गड़चिरोली में जाने वाले पर्यटकों के लिये कमलापुर का हाथी कैम्प आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लेकिन वनविभाग के आला-अधिकारियों द्वारा हाथियों के स्थानांतरण का आदेश जारी होने से खासकर पर्यटकों में नाराजी व्यक्त की जा रहीं है। कमलापुर वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी 7 हाथियों की देखभाल की जा रही है। 

बाघों की तलाश में होगा हाथियों का उपयोग 
पेंच व्याघ्र प्रकल्प में बाघों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है। अधिकांश में बाघों के ठिकानों का पता लगाने में वनाधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कमलापुर के हाथियों को विशेष प्रशिक्षण देकर बाघों की तलाश की जाएगी। इसके लिये वनविभाग के प्रशिक्षक इन हाथियों को विशेष प्रशिक्षण देंगे। विभाग की अधिकारिक टीम हाथियों की स्थलांतरण प्रक्रिया में  युध्दस्तर पर कार्य कर रहीं है। 

Created On :   10 Feb 2018 6:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story