ब्यौहारी के शासकीय स्कूल में सात छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव

Seven girls found positive in Beauharis government school
ब्यौहारी के शासकीय स्कूल में सात छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव
ब्यौहारी के शासकीय स्कूल में सात छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में कोरोना संक्रमण का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ग्रामीण इलाकों में भी पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। ब्यौहारी के शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की सात और छात्राएं पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सात छात्राएं व एक शिक्षिका में भी संक्रमण पाया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई गई है, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। गौरतलब है कि 19 मार्च को इसी स्कूल की एक छात्रा पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई गई। जिसमें आठ लोग पॉजिटिव निकले। वहीं मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 16 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें खन्नौधी, बुढ़ार व शहडोल शहर के भी शामिल हैं। वहीं चार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल ब्यौहारी नगर के बीचोंबीच है और इसके चारों तरफ मार्केट है। स्कूल को सैनेटाइज कराया गया। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए इस समय 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही है। ब्यौहारी कन्या स्कूल में छात्राओं की संख्या करीब 800 है। वर्तमान में इनमें से 70 फीसदी यानि 500 से अधिक छात्राएं स्कूल आ रही थीं। स्कूल में अमूमन छात्राएं एक-दूसरे से संपर्क में रहती हैं।
मरीजों से मिलने पहुंचे कलेक्टर-एसपी
शहर के घरौला मोहल्ला में एक ही परिवार के आठ सदस्यों के पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार की शाम 8.30 बजे कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी, सीएमएचओ तथा नगरपालिका के अधिकारी उस परिवार के लोगों से मिलने से पहुंचे। घर तथा एरिया को सेनेटाइज कराया गया। कलेक्टर व एसपी परिवार के सदस्यों से मिले तथा कुशल क्षेम पूछा। सभी सदस्यों की हालत ठीक बताई जा रही है। पॉजिटिव में तीन बच्चे भी शामिल हैं। पता चला है कि परिवार के लोग कुछ दिन पहले उज्जैन से लौटे थे। इसके बाद कलेक्टर कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे और होम आइसोलेशन में सभी कोविड मरीजों से फोन पर चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि समय-समय पर मरीजों का हाल चाल लिया लाए तथा समय पर दवाईयां आदि मुहैया कराया जाए। 
 

Created On :   24 March 2021 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story