- Home
- /
- शाहनगर पुलिस द्वारा कस्बा भ्रमण के...
शाहनगर पुलिस द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान सात लीटर अवैध शराब जप्त

By - Bhaskar Hindi |27 Nov 2022 10:26 AM IST
शाहनगर शाहनगर पुलिस द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान सात लीटर अवैध शराब जप्त
डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर पुलिस द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान अवेैध रूप से हाथ भट्टी से बनी महुआ की ०७ लीटर अवैध शराब जप्त करते हुए आरोपी अजय कुमार प्रजापति पिता दुखीलाल प्रजापति उम्र ४० वर्ष के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कस्बा गस्ती के दौरान आज शाम को लगभग ०७ बजे सुडौर रोड केन नदी पुल के पास दौरान आरोपी बोरी के अंदर प्लास्टिक के पीका में अवैध शराब विक्रय के लिए ले जा रहा था जिसे जप्त करते हुए कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक भैयामन सिंह,सैनिक सुखराम की भूमिका रही।
Created On :   27 Nov 2022 3:56 PM IST
Next Story