- Home
- /
- मेडिकल कॉलेज : 17 प्रोफेसरों को...
मेडिकल कॉलेज : 17 प्रोफेसरों को प्रतिनियुक्ति पर खंडवा, रतलाम भेजा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश में खुलने जा रहे सात मेडिकल कॉलेजों में से खंडवा, दतिया, विदिशा और रतलाम को प्राथमिकता दी जा रही है। छिंदवाड़ा को लेकर सुस्ती दिखाई जा रही है। जबकि अन्य जिलों की तुलना में छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज स्टाफ नियुक्ति और बिल्डिंग निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके बाद भी इस सत्र में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत नहीं हो पाएगी।
बताया जा रहा है कि हाल ही में ज्वाइन 54 प्रोफेसर और विशेषज्ञों के स्टाफ में से 9 को रतलाम और 8 को प्रतिनियुक्ति पर खंडवा जाने के आदेश शासन से आ चुके है। वहीं दूसरी ओर छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग और जिला अस्पताल के निरीक्षण पर मंगलवार को आने वाली एमसीआई की टीम छिंदवाड़ा नहीं पहुंची। निरीक्षण की जानकारी मिलने पर मंगलवार सुबह से मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.तकी रजा अपनी टीम के साथ अस्पताल में मौजूद थे।
एमसीआई से एलओपी जरूरी-
मेडिकल कॉलेज में होने वाले सभी निर्माण कार्य का निरीक्षण दिल्ली से आने वाली मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम द्वारा किया जाएगा। निरीक्षण के बाद एमसीआई लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) जारी किया जाएगा। इसी के बाद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।
अगले माह नीट की परीक्षा-
आधा अप्रैल माह बीत चुका है, अभी तक एमसीआई की टीम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण नहीं किया है। बताया जा रहा है कि मई में नीट की परीक्षा है। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए कौंसिल की प्रक्रिया शुरू होती है। निरीक्षण और परमिशन के बाद ही छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज शुरू हो सकेगा, जो इस सत्र में संभव नहीं लग रहा है।
ट्रेनिंग पर जाना बता रहे अधिकारी-
मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी का प्रतिनियुक्ति के संबंध में कहना है कि प्रोफेसरों को ट्रेनिंग के लिए रतलाम और खंडवा भेजा जा रहा है। जो ट्रेनिंग के बाद छिंदवाड़ा लौटकर मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं देंगे।
प्रोफेसरों को सौंपे कार्यभार
- मंगलवार को डीन डॉ.तकी रजा द्वारा हाल ही में पदस्थ हुए नए प्रोफेसरों और विशेषज्ञों की बैठक लेकर सभी को उनके कार्यभार सौंपे गए है। विशेष चिकित्सक जिला अस्पताल के डॉक्टरों के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
आज आ सकती है एमआईसी की टीम-
मंगलवार को छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण पर एमआईसी की टीम आने वाली थी। जिनका दौरा कार्यक्रम अचानक ही रद्द कर दिया गया। संभावना जताई जा रही है कि आज टीम निरीक्षण के लिए आ सकती है।
क्या कहते हैं अधिकारी
- प्रोफेसरों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है जो जल्द ही वापस होंगे। यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं है।
-डॉ.तकी रजा, डीन मेडिकल कॉलेज
- अभी मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य चल रहा है। जिन प्रोफेसरों को प्रतिनियुक्ति पर बाहर भेजा जा रहा है उन्हें जल्द बुला लिया जाएगा।
- जेके जैन, कलेक्टर
- मेडिकल कॉलेज में फिलहाल प्रोफेसरों की जरुरत नहीं है। दूसरे मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देंगे। जरुरत पड़ते ही वापस बुला लिया जाएगा।
- चौधरी चंद्रभान सिंह, विधायक
Created On :   25 April 2018 2:08 PM IST