- Home
- /
- आयुष विभाग पन्ना द्वारा सातवां...
आयुष विभाग पन्ना द्वारा सातवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आयुष विभाग पन्ना द्वारा हर घर, हर दिन आयुर्वेद थीम पर आधारित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि संतोष यादव उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना द्वारा सर्वप्रथम भगवान धनवंतरी जी की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्जवलन सहित माल्यापर्ण कर किया गया। शिविर में आए हुए मरीजों का उपचार कर नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गईं। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा द्वारा औषधीय पौधे भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा अपने उद्बोधन में आयुर्वेद का महत्व बताते हुए कहा कि आयुर्वेद द्वारा कोरोना काल में लोगों के जीवन बचायें गए हैं।
आयुर्वेद के प्रति लोगों का विश्वास बढ रहा है और आयुर्र्वेद पद्धाति से लोग अपना उपचार कराना चाहते हैं। क्योंकि लोगों का मानना है कि इसका दुष्प्रभाव नहीं होता है। शिविर में आए रोगियों का डॉ. ओम प्रकाश सिंगरौल, डॉ. प्रदीप कुमार खरे द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा पैरामेडिकल स्टॉफ में नारायणदास वर्मा, श्रीमती प्रेमा प्रजापति, श्रीमती धर्मलक्ष्मी अहिरवार, श्रीमती राजाबेटी, नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, सत्येन्द्र मोहन श्रीवास, रामकेश वंशकार द्वारा शिविर में अपनी सेवायें दी गईं।
Created On :   31 Oct 2022 10:49 PM IST