- Home
- /
- दो टालों में लगी भीषण आग - 70 लाख...
दो टालों में लगी भीषण आग - 70 लाख की संपत्ति स्वाहा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाना अंतर्गत गंगासागर बीटीईटी तिराहा के पास आज सुबह लकड़ी के दो टालों में आग भड़क जाने से लगभग सत्तर लाख रूपये की लकड़ी जलकर खाक हो गई । आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है । आग की भयावहता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह 7:45 बजे से लेकर दोपहर1:00 बजे तक नगर निगम दमकल की 50 गाडिय़ों ने इसको काबू पाने की कोशिश की तब कहीं जाकर की आग बुझ पाई।
बस्ती के लिए खतरा
गौरतलब है कि मदन महल के रहवासी क्षेत्र में पिछले काफी समय से बड़ी संख्या में लकड़ी के टाल और फर्नीचर बनाने के कारखाने संचालित हो रहे हैं। रहवासी क्षेत्र में होने के कारण इन टालों से हमेशा खतरा बना रहता है ।आज सुबह जब लोगों की नींद खुली तो उन्होंने मखीजा के लकड़ी के टाल से धुआं उठता देखा । आनन-फानन में इसकी सूचना दो टाल मालिक को दी गई खबर मिलते ही दो टाल मालिक घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल नगर निगम दमकल को दी किंतु दमकल विभाग की गाडिय़ां सूचना पाने के 1 घंटे बाद करीब 8:00 बजे स्थल पर पहुंच पाए । घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही दमकल गाडिय़ों ने अपना काम प्रारंभ कर दिया और एक के बाद एक लगभग 50 गाड़ी पानी डालने के बाद इस आग पर काबू पाया गया । लकड़ी तथा अन्य ज्वलनशील वस्तुओं के होने के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही थी और इसक ी लपटें दूर से ही देखने में आ रही थीं । दमकल कर्मियों के अनुसार मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका साढे 4 घंटे लगातार प्रयास करने के बाद ही आग शांत हो पाई । धुआं का गुबार और आग की लपटें 50 मीटर ऊपर तक उठ रहे थे । टाल मालिक अतुल सिंह का कहना है कि उनका काफी नुकसान हुआ है । वही मखीजा टाल के गुलशन मखीजा का अनुमान है कि करीब 50 से 60 लाख की लकड़ी आग में जलकर खाक हो गई है आरा मशीन और अन्य सामग्रियों का नुकसान भी हुआ है
Created On :   21 Nov 2018 2:55 PM IST