क्वारंटाइन सेंटर में भारी परेशानी, खाने में मिलीं इल्लियां

Severe trouble in quarantine center, cats found in food
क्वारंटाइन सेंटर में भारी परेशानी, खाने में मिलीं इल्लियां
क्वारंटाइन सेंटर में भारी परेशानी, खाने में मिलीं इल्लियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर । क्वारंटाइन सेंटर में दिए जा रहे भोजन में इल्ली निकलने की शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंची है। क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों ने भोजन में इल्ली के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। जमियत उलेमा ए डिस्ट नागपुर के मौलाना मसूद अहमद ने आरोप लगाया कि, पांचपावली, वीएनआईटी व चिंचभुवन के क्वारंटाइन सेंटर में पानी की किल्लत है और भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है। 

पानी की भी किल्लत   
वीएनआईटी क्वारंटाइन सेंटर में भोजन में इल्ली निकलने का आरोप उन्होंने लगाया है। सतरंजीपुरा से सिम्बॉयसिस में क्वारंटाइन किए गए एक व्यक्ति ने भी भोजन में इल्ली का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। सब्जी में इल्ली दिखाते हुए इसकी शिकायत वहां तैनात पुलिस कर्मियों से की गई। पुलिस के कहने पर भोजन के पैकेट वापस ले जाए गए। क्वारंटाइन लोगों व पैकेट में भोजन दे रहे व्यक्ति के बीच कहासुनी भी हुई है।  मौलाना मसूद अहमद ने कहा कि, पानी की किल्लत व भोजन ठीक नहीं होने की शिकायत जिलाधीश से की गई है। मुख्यमंत्री को भी निवेदन भेजा गया है।

भोजन की गुणवत्ता अच्छी है 
पानी की किल्लत थी, उसे दूर किया गया है। भोजन की गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर उसमें भी सुधार किया गया है। एक सेंटर के भोजन आपूर्ति करने वाले को तक बदल दिया गया है। अब भोजन को लेकर कोई शिकायत नहीं है। हर शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।  -शेखर घाड़गे, उप-विभागीय अधिकारी, नागपुर 

Created On :   9 May 2020 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story