होटल से सैक्स रैकेट का भांडाफोड़, 7 युवतियों को छुड़ाया

Sex racket busted 7 women rescue from hotel in pune
होटल से सैक्स रैकेट का भांडाफोड़, 7 युवतियों को छुड़ाया
होटल से सैक्स रैकेट का भांडाफोड़, 7 युवतियों को छुड़ाया

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुलिस ने दिघी स्थित आमंत्रण होटल पर छापा मार सैक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान युवतियों को छुड़ाया। कार्रवाई मंगलवार को की गई थी। पुलिस ने बताया कि दिघी के आलंदी मोशी में आमंत्रण होटल है। जहां होटल का प्रबंधक युवतियों को पैसों का लालच दिखाकर उनसे वेश्या व्यवसाय करवाता था। गुप्त जानकारी मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने होटल पर छापा मार युवतियों को छुड़ाया।

पुलिस ने मौके से तीन हजार रूपए नकद, दो मोबाइल और अन्य सामग्री जब्त की। छुड़ाई गईं युवतियों को मोशी स्थित चैतन्य रेस्क्यू होम में रखा गया है। कार्रवाई अपराध शाखा के अनैतिक मानवी यातायात प्रतिबंधक कक्ष और दिघी पुलिस थाने की टीमों ने संयुक्त रूप से की। दिघी पुलिस थाने में विजय बबन शिवले, उम्र 41 साल निवासी डुडुलगांव, आलंदी और वैजनाथ नरहरी बाबर उम्र 27 साल, निवासी, देहूफाटा के खिलाफ मामला दर्ज कर शिकंजा कसा गया।
 

Created On :   13 Jun 2018 11:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story