भूत-बाधा भगाने के नाम पर पति के सामने महिला का यौन शोषण

Sexual abuse of woman in front of husband in the name of exorcism
भूत-बाधा भगाने के नाम पर पति के सामने महिला का यौन शोषण
भूत-बाधा भगाने के नाम पर पति के सामने महिला का यौन शोषण

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  भूत-बाधा भगाने के नाम पर विवाहिता को यौन प्रताड़ना देने का मामला उजागर हुआ है।  ढोंगी तांत्रिक और महिला के पति के खिलाफ यशोधरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता 35 वर्षीय विवाहिता है। आरोपी पति और आरोपी ढोंगी तांत्रिक मनीष वंजारी (45), नरसाला निवासी है। 

लाइलाज बीमारियों को ठीक करने का दावा करता है
पिछले कुछ सालों से विवाहिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उपचार के बाद भी उसे आराम नहीं मिल रहा था। दिसंबर-2019 में विवाहिता को उसका पति, ढोंगी तांत्रिक मनीष के यहां ले गया। मनीष किसी बैंक में सुरक्षा गार्ड है। तांत्रिक के घर में दरबार भरता है और  वह लाइलाज बीमारियों को ठीक करने का दावा करता है। जब विवाहिता को उसके पास ले जाया गया, तो मनीष ने उसे भूत-बाधा से ग्रसित बताया। पश्चात उपचार करने के नाम पर पति के ही सामने उसे यौन प्रताड़ना देने लगा। बावजूद पति ने कभी उसका विरोध नहीं किया।

सब्र का बांध टूटा तब हुआ खुलासा
विवाहिता का स्वास्थ्य दिन-ब-दिन खराब होने पर उसकी मां ने उससे पूछताछ की, तो डेढ़ वर्ष से यौन प्रताड़ना की शिकार विवाहिता के सब्र का बांध टूट गया और पूरी आपबीती अपनी मां और परिजनों को सुनाई। परिजन उसे यशोधरा थाने लेकर पहुंचे। देर रात प्रकरण दर्ज किया गया। जांच जारी है।
 

Created On :   6 July 2021 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story