नौकरी लगाने व शादी का झांसा देकर सेक्सुअल हैरेसमेंट

Sexual harassment by swindling jobs and marriage
नौकरी लगाने व शादी का झांसा देकर सेक्सुअल हैरेसमेंट
नौकरी लगाने व शादी का झांसा देकर सेक्सुअल हैरेसमेंट

डिजिटल डेस्क,नागपुर। एजेंसी संचालक ने प्रबंधक बनाने का झांसा देकर युवती का यौन शौषण किया। वह गर्भवती हो गई। प्रताप नगर थाने में एजेंसी संचालक के खिलाफ दुष्कर्म और एट्राेसिटी एक्ट के तहत प्रकरण किया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  पीड़ित 29 वर्षीय युवती है, जबकि आरोपी मेसर्स आर्या रिकवरी एजेंसी गड्डीगोदाम का संचालक राहुल अर्जुनराव वैद्य (32) हजारी पहाड़ वायुसेना नगर निवासी है। पीड़िता को नौकरी की जरूरत थी, उसने यह बात अपनी सहेली को बताई। सहेली के जरिए से पीड़िता की आर्या एजेंसी के संचालक राहुल से पहचान हुई।

राहुल ने उसे अपनी एजेंसी में प्रबंधक की नौकरी दिलाने और शादी करने का दावा किया, जबकि राहुल पहले से ही शादी-शुदा है। इससे अनभिज्ञ पीड़िता को वह झांसा देकर 18 अगस्त 2019 से 9 फरवरी 2021 तक उसका यौन शौषण करता रहा, जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता ने गर्भवती होने से राहुल पर शादी के लिए दबाव बनाया, तो उसने उसे जाति-संबंधित गाली-गलौज कर अपमानित किया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे मामला थाने पहुंचा। प्रताप नगर थाने की दुय्यम निरीक्षक विद्या जाधव ने राहुल के खिलाफ दुष्कर्म और एट्राेसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
 

Created On :   18 March 2021 7:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story