ओटीटी एप के सीईओ के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

Sexual harassment case filed against CEO of OTT app
ओटीटी एप के सीईओ के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज
ओटीटी एप के सीईओ के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निर्माता और ओटीटी एप ‘उल्लू’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विभु अग्रवाल के खिलाफ एक 28 वर्षीय महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। महिला ने उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की इंडिया हेड अंजलि रैना को भी मामले में आरोपी बनाया  है। इसी कंपनी में काम करने वाली महिला का दावा है कि दोनों ने कंपनी के अंधेरी इलाके में स्थित ऑफिस के स्टोररुम में उसे अपने सामने कपड़े उतारने पर मजबूर किया।  मामला इसी साल 18 जून का है।

वर्सोवा इलाके में रहने वाली महिला ने अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की थी लेकिन महिला के बयान के बाद बुधवार को अंबोली पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ 354, 354(बी), 506, 34 के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। महिला का दावा है कि दोनों आरोपियों ने उसे अंधेरी के लोटस बिजनेस पार्क के स्टोर रूम में अपने कपड़े उतारने को कहा और धमकी दी कि बात न मानने पर उसे और उसके परिवार वालों को बदनाम कर दिया जाएगा।

 सीनियर इंस्पेक्टर सोमेश्वर कामटे के मुताबिक महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं इस मामले में कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उल्लू की ओर से 10 जून को लखनऊ पुलिस की साइबर सेल में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ठगी और फिरौती मागने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आईपी एड्रेस की जांच के आधार पर पता चला कि इसमें कंपनी के ही पूर्व लीगल हेड और उसके महिला साथी की भूमिका था। इसी के चलते कानून का दुरूपयोग करते हुए विभु अग्रवाल और अंजलि रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। 
 

Created On :   6 Aug 2021 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story