शादी का वादा कर 2 साल तक किया यौन शोषण, मामला दर्ज

Sexual harassment in the name of marriage with women in kareli jabalpur mp
शादी का वादा कर 2 साल तक किया यौन शोषण, मामला दर्ज
शादी का वादा कर 2 साल तक किया यौन शोषण, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, करेली। नगर के महादेव वार्ड में एक महिला को लगभग 2 साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहे युवक की स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया है कि करेली के महादेव वार्ड निवासी महिला ने पास के ही ग्राम पनारी के नरेश नेमा पर दो वर्ष से शादी का झूठा दिलासा देकर लगातार यौन शोषण का आरोप लगाया है।

आरोपी युवक ने पीड़ित महिला के साथ यौन शोषण करते हुए अन्य किसी जगह पर कुछ समय पूर्व ही शादी कर ली है। जिसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 496/17 धारा 376, 506 आईपी के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर अभिरक्षा में लिया है, मामले की विवेचना जारी है।

Created On :   9 July 2017 12:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story