10 दिन तक 12वीं की छात्रा से रेप, 11वें दिन खुद को लगाई आग

sexual harrasment and rape with student girl in shahdol district
10 दिन तक 12वीं की छात्रा से रेप, 11वें दिन खुद को लगाई आग
10 दिन तक 12वीं की छात्रा से रेप, 11वें दिन खुद को लगाई आग

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिला क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक द्वारा 12वीं की छात्रा को शादी का झांसा देकर 10 दिन तक रेप करने और फिर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने छात्रा ने 10 दिन में रेप के साथ शारीरिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि पीड़िता ने खुद को आग लगा ली। पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बता दें कि आरोपी युवक ने न केवल बारहवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण किया, बल्कि उसे शादी का झांसा देकर उसे अपने पास पत्नी की तरह रखकर उसका शोषण किया। इतना ही नहीं 10 दिन में ही उसे इतना प्रताडि़त किया कि लड़की ने खुद को आग के हवाले कर दिया। हैवान बन चुके युवक ने बुरी तरह झुलस चुकी युवती का इलाज तो नहीं कराया उलटे उसके मायके छोड़ आया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो जाने पर पूरा मामला सामने आया तब कहीें पुलिस ने प्रकरण दर्ज आरोपी युवक की तलाश प्रारंभ कर दी है।

यह है मामला
यह मामला जैतपुर थानांतर्गत केशवाही चौकी के ग्राम कोटा की है। मौत के बाद खुले रहस्य के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या के लिए अपहरण तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।केशवाही चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोटा निवासी कक्षा 12 वीं की छात्रा 19 वर्षीय कुसुमलता गोंड़ पिता रामवेसक 10 अक्टूबर को घर से टेंघा स्थित हाई स्कूल के लिए निकली थी। जो लौटकर नहीं आई। पता चला कि चौकी अंतर्गत ग्राम बूड़ा निवासी कौशल पाव पिता नारायण पाव ने छात्रा को शादी का झांसा देकर अगवा कर लिया है।

शादीशुदा होने के बावजूद छात्रा को पत्नी के रूप में रखा, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। जिससे तंग आकर कुसुमलता ने दशहरा के दिन 19 तारीख को खुद को आग लगा लिया। बुरी तरह झुलसने के बावजूद कौशल ने उसका इलाज नहीं कराया। उसने कुसुम को उसकी बड़ी बहन के घर छोड़ दिया। हालत में सुधार नहीं होने के बाद मां ने अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया। 2 से 10 नवंबर तक भर्ती रहने के बाद छुट्टी कराकर घर ले आए, जहां 13 नवंबर को कुसुम ने दम तोड़ दिया। मर्ग कायम कर पुलिस की जांच में सारी सच्चाई सामने आई। जिसके बाद आरोपी कौशल के विरुद्ध धारा 365, 306 भादवि का अपराध कायम किया गया है। चौकी प्रभारी एसआई उमाशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

Created On :   20 Nov 2018 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story