शाहरुख खान ने उपलब्ध कराए 25 हजार पीपीई किट

Shahrukh Khan provided 25 thousand PPE kits
शाहरुख खान ने उपलब्ध कराए 25 हजार पीपीई किट
शाहरुख खान ने उपलब्ध कराए 25 हजार पीपीई किट

 डिजिटल डेस्क, मुंबई।  शाहरुख खान ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ संघर्ष कर रहे चिकित्साकर्मियों के लिए सोमवार को पीपीई किट मुहैया कराई । टोपे ने ट्वीट किया, ‘‘25,000 पीपीई किट मुहैया कराने के लिए शाहरुख खान का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह कोविड-19 के खिलाफ हमारे संघर्ष और चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा में बहुत मदद करेंगे।’’ शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने हाल में अपने चार मंजिला निजी कार्यालय को कोरोना मरीजों के उपचार के लिए मुंबई मनपा को सौंपा था।
 

 800 मजदूरों को भोजन करा रही यह मस्जिद
लॉकडाउन के कारण सबसे बुरा हाल दिहाड़ी मजदूरों का है। उनका रोजगार छिन गया है जिससे उनके लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा। ऐसे में महानगर के साकीनाका इलाके की एक मस्जिद लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो चुके करीब 800 मजदूरों को भोजन मुहैया करा रही है। खैरानी रोड पर स्थित जामा मस्जिद अहले हदीस के मौलाना आतिफ सनाबली ने कहा कि मस्जिद आस-पास के इलाकों में लोगों को राशन भी प्रदान कर रहा है।उन्होंने कहा, कि कोरोना की तरह भी भूख भी धर्म-जाति से परे किसी को भी प्रभावित कर सकती है। हमारा मकसद है कि कोई भूखा ना सोए।” उन्होंने कहा कि भोजन को सफाई से पकाया जाता है और सेवा करते समय सामाजिक दूरी का पालन किया जाता है। 

Created On :   14 April 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story