- Home
- /
- शकुंतला रेल बचाओ सत्याग्रह समिति ने...
शकुंतला रेल बचाओ सत्याग्रह समिति ने किया आंदोलन

डिजिटल डेस्क, परतवाडा (अमरावती)। ग्रामीणों के लिए शुरू की गई शकुंतला नैरोगेज ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर शकुंतला रेल बचाओं सत्याग्रह समिति द्वारा विविध चरणों में शांतिपूर्वक अभिनव आंदोलन किए जा रहे है। महाराष्ट्र दिन के अवसर पर सातवें चरण का इन पदाधिकारियों ने आंदोलन किया। इस अवसर पर रेल व दमकल विभाग के कर्मचारियों का सत्कार किया गया।
आंदोलनकर्ताओं द्वारा केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कर शकुंतला ट्रेन को शुरू करने के लिए विविध चरणों में आंदोलन किए जा रहे है। साथ ही जिला स्तर पर जिलाधीश, उपविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंपे गए है। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हो पाई है। त्यौहार व राष्ट्रीय उत्सव दिवस पर शकुंतला रेल बचाओं सत्याग्रह समिति द्वारा आंदोलन किए जा रहे है।
महाराष्ट्र दिन के अवसर पर शकुंतला ट्रेन ने अपनी सेवा देनेवाले कर्मचारी और हालही में कांडली में गैस गोदाम में हुए विस्फोट के समय अपनी जान की परवाह न करते हुए आग को काबू में करनेवाले दमकल कर्मियों का संगठन के पदाधिकारियों की तरफ से शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुल नवगीरे, नायब तहसीलदार अक्षय मांडवे, थानेदार माधव गरुड, संतोष ताले, शहर यातयात शाखा के गणेश माेरे, शकुंतला बचाओ समिति के योगेश खानझोडे, गजानन कोल्हे, राजा धर्माधिकारी, राजेश अग्रवाल, प्यारेलाल प्रजापति, राजकुमार बरडिया, सुरेश प्रजापति, पंकज गुप्ता, रामदास म्हसने, वसंत धोबे, दीपा तायडे उपस्थित थे।
Created On :   3 May 2022 11:32 AM IST