शंकर कन्स्ट्रक्शन को 12.33 करोड़ में मिला नवाथे मल्टीप्लेक्स का ठेका

Shankar Construction got the contract of Navathe Multiplex for 12.33 crores
शंकर कन्स्ट्रक्शन को 12.33 करोड़ में मिला नवाथे मल्टीप्लेक्स का ठेका
अमरावती शंकर कन्स्ट्रक्शन को 12.33 करोड़ में मिला नवाथे मल्टीप्लेक्स का ठेका

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  स्थानीय नवाथे चौक स्थित मनपा की खुली जगह पर बनाए जाने वाले मल्टीप्लेक्स को प्रक्रिया ने गति पकड़ ली। करीब दो माह से चले आ रहे विवाद के बीच गुरुवार को मनपा ने शहर अभियंता के कक्ष में फाइनांसिएल बिड खोली गई जिसमें नवाथे मल्टीप्लेक्स के लिए स्थानीय दर्शन कलंत्री की शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी की निविदा 12 करोड़ 33 लाख रुपए की सर्वाधिक रकम की निविदा रही। वहीं, वर्धा की किशोर भूत की एक संयुक्त फर्म की निविदा 12 करोड़ 11 लाख रुपए कीमत की थी। साथ ही जुजर सैफी की जुजर कंस्ट्रक्शन कंपनी की निविदा 12 करोड़ 8 लाख रुपए की पाई गई। 

उल्लेखनीय है कि स्थानीय नवाथे चौक पर स्थित मनपा के प्लॉट नंबर 7, शीट नंबर 64 के सर्वे नंबर 40 की जमीन पर नवाथे मल्टीप्लेक्स बनाने का निर्णय सर्वप्रथम मनपा ने वर्ष 2006 में लिया था। उस समय नवाथे मल्टीप्लेक्स का ठेका नागपुर स्थित श्रीराम बिल्डकॉन कंपनी को मिला था। किंतु निर्माणाधीन जगह पर मल्टीप्लेक्स बनाने के लिए जरूरी अनापत्ति प्रमाणपत्र लाने के मुद्दे को लेकर विवाद न्यायालय में पहंुच गया। तभी से नवाथे मल्टीप्लेक्स का विषय नागपुर की खंडपीठ में न्यायप्रविष्ट था। पिछले दिनों हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने मनपा को पुराने निविदाधारक को निविदा प्रक्रिया में शामिल न करने की शर्त पर नई निविदा प्रक्रिया शुरू करने का अंतरिम आदेश दिया था।

उस समय न्यायालय ने स्पष्ट किया था कि इससे पूर्व न्यायप्रविष्ट याचिका पर जो निर्णय होगा वह नए ठेकेदार को मान्य करना होगा। इन शर्तो के अधीन रहकर मनपा ने नवाथे मल्टीप्लेक्स की निविदा प्रक्रिया निकाली। किंतु शुरुआत से ही विवादों में फंसे नवाथे मल्टीप्लेक्स को स्थानीय निवासियों का भी विरोध रहा। जिसके चलते चक्काजाम आंदोलन से लेकर तो पुलिस में एफआईआर तक दर्ज किया गया। आखिरकार बुधवार को मनपा ने इस निविदा का टेक्निकल बिड खोलने के बाद दूसरे ही दिन गुरुवार को फाइनेंनशियल बिड भी खोली गई। जिसमें सर्वाधिक 12 करोड़ 33 लाख का बिड शंकर कंस्ट्रक्शन का खुलने से उन्हें नवाथे मल्टीप्लेक्स का ठेका देना तय माना जा रहा है। 
 

Created On :   3 March 2023 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story