- Home
- /
- कलमेश्वर में कल से शंकरपट, दौड़ेंगी...
कलमेश्वर में कल से शंकरपट, दौड़ेंगी बैलजोड़ियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। होली नfमित्त 13 और 14 मार्च को कलमेश्वर तहसील के तेलगांव में आदर्श क्रीड़ा मैदान पर शंकरपट का आयोजन किया गया है। पशुसंवर्धन व दुग्ध व्यवसाय विकास मंत्री सुनील केदार के हस्ते उद्घाटन होगा। समारोह की अध्यक्षा जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे करेंगी। प्रमुख अतिथ जिप उपाध्यक्ष सुमित्रा कुंभारे, सावनेर पंचायत समिति सभापति अरुण शिंदे, कलमेश्वर पंचायत समिति सभापति श्रावण भिंगारे, पूर्व जिप उपाध्यक्ष शेषराव राहाटे, जिप सदस्य महेंद्र डोंगरे, देवानंद काेहले, प्रकाश खापरे, छाया बनसिंगे, ज्योति सिरस्कर, नीलिमा उइके, मुक्ता कोकड्डे, पिंकी कौरती आदि उपस्थित रहेंगे। विजेता को नकद रकम के 21 पुरस्कार दिए जाएंगे। सुरेश ढवंगाले, बाबाराव ठाकरे, वसंत ठाकरे, ईश्वर वाढी, नींबाजी गवली, शंकर मोवाड़े, शालिकराम खोरगड़े, संजय कडू, प्रभाकर काले निरीक्षक की भूमिका अदा करेंगे। आयोजक पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, सावनेर पंस सदस्य गोविंदराव ठाकरे, धनराज वसु, प्रकाश महाजन, गजानन भिंगारे, संदीप गोंडूले ने ज्यादा से ज्यादा लोगों ने सहभागी होकर शंकरपट का आनंद उठाने का आह्वान किया।
Created On :   12 March 2022 5:33 PM IST