कोरोना के चलते तलेगांव का शंकरपट रद्द

Shankarpat of Talegaon canceled due to Corona
कोरोना के चलते तलेगांव का शंकरपट रद्द
अमरावती कोरोना के चलते तलेगांव का शंकरपट रद्द

डिजिटल डेस्क, तलेगांव दशासर(अमरावती)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थानीय कृषक सुधार मंडल की अोर से आयोजित शंकरपट यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।  बता दे कि मकर संक्रांति के अवसर पर पिछले 150 वर्षों से भी अधिक समय से तलेगांव में कृषक सुधार मंडल द्वारा परंपरागत शंकरपट (बैलजोडी स्पर्धा), कृषि प्रदर्शनी, पशु प्रदर्शनी व कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है। यह यात्रा व पट पूरे महाराष्ट्र में प्रसिद्ध है। 

यात्रा में बड़ी संख्या में किसान मजदूर व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक हर वर्ष सहभागी होते हैं। यहां कृषि विषयक यंत्र व अन्य साहित्य की खरीदी के लिए किसानों के लिए बाजार भी लगता है। पिछले 7वर्षों से यह शंकरपट कानूनी पेचिदीगियों के चलते बंद रहा। लेकिन हाल ही में इस शंकरपट को शुरू करने अदालत ने सशर्त अनुमति प्रदान की। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते और यात्रा में आनेवाले नागरिकों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कृषक सुधार मंडल कमिटी की हुई विशेष बैठक में अध्यक्ष शिवाजीराव देशमुख ने शंकरपट रद्द करने संबंधी रखे प्रस्ताव को सभी पदाधिकारियों ने मंजूरी दी। इस कारण यह यात्रा रद्द की गई है। शिवाजी देशमुख ने सभी नागरिकों को यात्रा में न आने व अपने घर में सुरक्षित रहने का आवाहन किया है। 
 

Created On :   13 Jan 2022 7:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story