- Home
- /
- पीएम को धमकी वाली चिट्ठी पर पवार को...
पीएम को धमकी वाली चिट्ठी पर पवार को संदेह, बीजेपी ने आड़े हाथों लिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार द्व्रारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश संबंधी नक्सलियों की चिट्ठी पर संदेह जताने पर भाजपा नेताओं ने कड़ा एतराज जताया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्विट के बाद सोमवार को वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी पवार की आलोचना की।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि हमें पवार जैसे इतने बड़े नेता से इस तरह के बयान की अपेक्षा नहीं थी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। ऐसे समय में इस तरह का बयान देना उचित नहीं है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट करके कहा है कि प्रधामंत्री मोदी की हत्या की साजिश से जुड़ी चिट्टी पर संदेह जताना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री पार्टी के नहीं बल्कि देश के नेता होते हैं। पवार को देश की राजनीति करनी चाहिए न कि द्वेष की। पुलिस के पास सबूत हैं। सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी।
शरद पवार बोले- पीएम मोदी की हत्या की साजिश वाला लेटर सहानुभूति लेने का तरीका
इस ट्वीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। अजित ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं की ओर पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। नक्सलियों की धमकी आई होगी तो यह कानून व व्यवस्था की विफलता है। प्रदेश की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। इसलिए पहले सरकार को जनता को ख्याल रखना चाहिए।
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष पवार ने रविवार को पुणे की सभा में प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश संबधी नक्लसियों की चिट्टी पर ही सवाल उठा दिया था। पवार ने भाजपा का नाम लिए बैगर कहा था कि धमकी भरी चिट्ठी थी। मेरे आवास पर आए हुए एक सेवानिवृत्त सीआईडी अधिकारी से जब मैंने इस बारे में बात की तो उन्होंने मुझसे कहा कि चिट्ठी में कोई गंभीरता नहीं है। इस चिट्ठी का इस्तेमाल सिर्फ लोगों की सहानभूति बटोरने के लिए किया गया है।
Created On :   11 Jun 2018 8:22 PM IST