शरद पवार राकांपा में या शिवसेना केः पटोले

Sharad Pawar in NCP or Shiv Sena: Patole
शरद पवार राकांपा में या शिवसेना केः पटोले
शरद पवार राकांपा में या शिवसेना केः पटोले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को बार-बार यूपीए अध्यक्ष बनाने की वकालत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एक बार फिर शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत को खरीखोटी सुनाई है। पटोले ने कहा कि हमें यह पता है कि संजय राऊत शिवसेना के प्रवक्ता व सांसद हैं पर अब यह यह जांच का विषय बन गया है कि शरद पवार राकांपा के हैं अथवा शिवसेना के।   पटोले ने कहा कि हाल ही में हमें संजय राऊत का अलग ही रुप देखने को मिल रहा है। वे राकांपा के प्रवक्ता जैसा व्यवहार कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। जो यूपीए का हिस्सा नहीं उसे इस बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करुंगा। यदि बार-बार हमारे नेताओं पर टिका टिप्पणी की जाएगी तो हमें भी सोचना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि हमनें पहले दिन यह बात कही थी कि हमारी वजह से यह सरकार है, पर हम सरकार नहीं हैं। पटोले ने कहा कि राऊत पवार साहब की वकालत करना बंद कर दें। इस दौरान कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि देश में कोरोना लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता न मिलने की वजह से भाजपा की हालत चिडचिडे बंदर जैसी हो गई है। भाजपा महाराष्ट्र को बदनाम करने में जुटी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र को कोरोना टीका उपलब्ध कराने में जानबूझ कर टालमटोल कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी जिस गति से टीकाकरण चल रहा है, उसे पूरा होने में 12 साल का समय लगेगा। 

 
 

Created On :   27 March 2021 1:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story