- Home
- /
- पीएम मोदी के पास नीरव को पकड़ने के...
पीएम मोदी के पास नीरव को पकड़ने के लिए कोई योजना नहीं : शरद पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने पीएनबी घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पवार ने कहा कि पीएनबी में साढ़े ग्यारह हजार करोड़ रुपए का घोटाला करके आरोपी नीरव मोदी देश से भागने में कामयाब हो गया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के पास उसको पकड़ने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, "PNB जैसे घोटालो के परिणाम से छोटे उद्योग करने वाले उद्यमियों को मुश्किलें आती हैं। प्रदेश में ऐसी स्थिति है कि उद्योग शुरू करने के लिए युवा बैंक में जाते हैं तो उन्हें कर्ज नहीं मिलता है।
हल्लाबोल मोर्चा में साधा निशाना
बुधवार को पवार ने पार्टी की तरफ से आजाद मैदान में आयोजित हल्लाबोल मोर्चा को संबोधित किया। इस मौके पर पवार ने प्रदेश सरकार पर भी हमला बोला। पवार ने कहा, "मुंबई के अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के लिए सरकार ने प्रयास किया। उस समय परियोजना के लिए केवल पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी बाकी थी। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्मारक का भूमिपूजन किया लेकिन दो साल बीतने के बावजूद अब तक स्मारक के लिए एक ईंट भी नहीं रखी गई है।" पवार ने कहा कि पुणे के लाल महाल और अहिल्याबाई स्मारक का काम भी पूरा नहीं हुआ है।
राशन दुकानों में गेहूं और चावल की बजाय मक्का
इसी बीच पवार ने कहा कि विदर्भ के पार्टी के नेताओं ने मुझे बताया कि वहां पर राशन दुकानों में गेहूं और चावल की बजाय अब मक्का दिया जा रहा है। यह मक्का दूसरे देशों में पशुखाद्य के लिए इस्तेमाल होता है। इसी मक्के को राज्य के किसानों की भूख मिटाने के लिए दिया जा रहा है। पवार ने कहा कि यदि सरकार जनता को सही तरीके से खाद्य की आपूर्ति नहीं कर पा रही है तो उसको सत्ता में रहने का क्या फायदा है।
Created On :   28 Feb 2018 11:34 PM IST