शरद पवार कल करेंगे 'छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह’ का उद्घाटन

Sharad Pawar will inaugurate Chhatrapati Shivaji Maharaj Auditorium tomorrow
शरद पवार कल करेंगे 'छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह’ का उद्घाटन
अमरावती शरद पवार कल करेंगे 'छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह’ का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के नवनिर्मित छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह उद्घाटन, छत्रपति शिवाजी महाराज की पूर्णाकृति प्रतिमा के अनावरण व डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्याल के "स्व. रावसाहब इंगोले स्मृति प्रवेशद्वार के लोकार्पण के लिए रविवार 10 अप्रैल को दोपहर 2 बजे राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के हाथों होगा। डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृति महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख करेंगे। साथ ही राज्य के क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार व अमरावती की पालकमंत्री अधि. यशोमती ठाकुर खास तौर से उपस्थित रहेंगी। सांसद नवनीत राणा व विधायक सुलभा खोड़के व शिवाजी शिक्षण संस्था के सभी पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।  शिक्षा महर्षी डॉ.पंजाबराव देशमुख के 57 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया है।
10 अप्रैल सुबह 9 बजे डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृतिस्थल, शिवाजी नगर में प्रतिमा को अभिवादन करने के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजकों की ओर से नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील संस्था सचिव शेषराव खाडे ने की है। 

Created On :   9 April 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story