- Home
- /
- ऑनलाइन खाता खुलवाने जानकारी साझा...
ऑनलाइन खाता खुलवाने जानकारी साझा करना पड़ा महंगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कस्टमर केयर पर खाते की जानकारी साझा करते ही साइबर अपराधी ने व्यक्ति के खाते से 1 लाख 96 हजार रुपए उड़ा लिए। पत्नी को ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए पति के खाते की जानकारी देना महंगा पड़ गया। प्रताप नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया है।
पहले से खाते की जानकारी साझा की : वर्धा रोड स्थित स्नेह नगर निवासी दीपाली दिनेश भंाडे (46) है। 5 अगस्त को दोपहर में अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ दीपाली पीएनबी में खाता खोलने का प्रयास कर रही थीं। इसके लिए उन्होंने कस्टमर केयर में फोन किया। फोन उठाने पर साइबर अपराधी ने दीपाली और उसकी बेटी से बात की तथा उससे परिवार के किसी सदस्य का पहले से खाता होगा तो उस खाते की संपूर्ण जानकारी देनी होगी, जिससे नया खाता खुलवाने में आसानी होगी। झांसे में आकर मां-बेटी ने साइबर अपराधी को दिनेश के खाते की जानकारी दे दी। इसके तत्काल बाद दिनेश के खाते से ऑनलाइन 1 लाख 96 हजार 950 रुपए निकाल लिए गए। उपरांत बैंक, थाना और साइबर सेल में शिकायत की गई, लेकिन अभी तक आरोपी का सुराग नहीं िमला है।
Created On :   11 Aug 2021 1:21 PM IST