- Home
- /
- प्रणब मुखर्जी की बेटी का शिवसेना को...
प्रणब मुखर्जी की बेटी का शिवसेना को करारा जवाब, कहा पिता नहीं करेंगे अब राजनीती में वापसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी अपने पिता को लेकर दिए गए शिवसेना के बयान के विरोध में उतर गई हैं। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनके पिता के नाम पर शिवसेना द्वारा लगाए जा रहे चुनावी कयासों का अंत करते हुए संजय राउत के बयान का खंडन किया है। शर्मिष्ठा ने यह स्पष्ट किया है कि उनके पिता अब किसी भी तरह की राजनीती में वापसी नहीं करेंगे।
हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति एक के बाद एक राजनीतिक अनुमानों के बीच फंसते जा रहे हैं। RSS के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले भी कांग्रेस पार्टी के कई लोगों ने प्रणब मुखर्जी के फैसले का विरोध किया था। कार्यक्रम में शामिल होने के उनके निर्णय के खिलाफ उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी थी। इस बार शिवसेना के नेता संजय राउत ने प्रणब मुखर्जी का नाम लेते हुए संघ की चुनावी रणनीति पर बयान दिया है। अपने बयान में राउत ने प्रणब मुखर्जी के 2019 का चुनाव लड़ने की बात कही।
क्या कहा संजय राउत ने
शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने एक बयान में संघ पर निशाना साधते हुए कहा था कि "हमें महसूस हो रहा है कि RSS इस बात की तैयारी कर रहा है कि अगर BJP बहुमत लाने में असमर्थ रहती है तो प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सके"। राउत के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता और प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात को खारिज किया था। शर्मिष्ठा ने ट्वीट जारी करते हुए कहा था कि "मिस्टर राउत मेरे पिता राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद सक्रिय राजनीति में वापसी नहीं करेंगे"।
बता दें की यह पहली बार नहीं है जब शिवसेना ने प्रणब मुखर्जी को लेकर इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में यही बात कही थी। सामना में प्रकाशित हुए सम्पादकीय में शिवसेना ने RSS के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति को भाषण देने के लिए बुलाए जाने को संघ का चुनावी एजेंडा बता दिया था। पार्टी ने इसे संघ की 2019 में होने वाले आमचुनाव की योजना कहा था। साथ ही शिवसेना ने यह आरोप लगाया था कि संघ मुसलामानों को खुश करने की कोशिश में लगा हुआ है।
पिता को नसीहत
कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इससे पहले एक और ट्वीट जारी किया था, जिसमे उन्होंने प्रणब मुखर्जी को नसीहत दी थी। अपनी सलाह में शर्मिष्ठा ने कहा कि अब आपको पता लग गया होगा कि कैसे BJP गन्दी राजनीति का प्रचार करता है। अपने ट्वीट में उन्होंने आगे बताया कि आपके शब्दों को कोई याद नहीं रखेगा, भविष्य में उन्हें तोड़ मरोड़कर गलत तरीके से पेश किया जाएगा।
Created On :   10 Jun 2018 6:16 PM IST