- Home
- /
- सरकार के विरोध में किया मुंडन, दी...
सरकार के विरोध में किया मुंडन, दी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, नागपुर । पिछले तीन दिन से इतवारी शहीद चौक में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्वारा शुरू किए ठिया आंदोलन में अलग रूप दिखा। सरकार द्वारा आंदोलन दबाने का लगातार प्रयास करने के निषेधार्थ विदर्भवादी महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने विदर्भ चंडिका मंदिर के सामने मुंडन कर सरकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष वामनराव चटप, मुख्य संयोजक राम नेवले, महिला आघाड़ी की रंजना मामर्डे, मुकेश मासुरकर के नेतृत्व में तीसरे दिन आंदोलन में बड़ी संख्या में विदर्भवादी शामिल हुए।
आठ महिलाओं ने अपने बाल दान किए, तो 9 युवा कार्यकर्ताओं ने मुंडन कर स्वतंत्र विदर्भ राज्य के लिए कटिबद्धता दर्शाई। आंदोलन में मुकेश मासुरकर, अरुण केदार, नरेश निमजे, प्रशांत मुले, सुदाम राठोड, विजय मोंदेकर, अशोक पटले, प्रफुल्ल बोबडे, अजय साहू ने मुंडन किया। सुनीता येरणे, रेखा निमजे, ज्योति खांडेकर, वीणा भोयर, उषा लांबट, शोभा येवले, जया चातुरकर व कृष्णाबाई मोहबिया ने बाल दान किए।
हर बार सिर्फ आश्वासन
इस दौरान राम नेवले ने कहा कि स्वतंत्र विदर्भ के लिए पिछले आठ साल से हम आंदोलन कर रहे हैं। भाजपा सहित सभी पार्टियों ने विदर्भ का अलग राज्य निर्माण करने का आश्वासन दिया था। तीन नए राज्य केंद्र सरकार ने बनाए, लेकिन विदर्भ का मुद्दा अभी भी लंबित है। जिस कारण केंद्र सरकार अस्तित्व में नहीं और यह सरकार मृतप्राय होने से हमने मुंडन आंदोलन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने की मांग थी। लेकिन मुख्यमंत्री ठाकरे, पालकमंत्री राऊत ने 30 प्रतिशत बिजली बिल माफ करने का आश्वासन देकर भी पूरा नहीं किया। इसका निषेध करने के लिए भी मुंडन किया गया।
Created On :   12 Aug 2021 12:43 PM IST