- Home
- /
- शीना बोरा अभी जिंदा हैं, इंद्राणी...
शीना बोरा अभी जिंदा हैं, इंद्राणी के वकील का दावा

डिजिटल डेस्क ,मुंबई। शीना बोरा अभी जिंदा है इंद्राणी मुखर्जी के वकील रणजीत सांगले ने मुंबई की सत्र न्यायालय में सुनवाई के दौरान यह दावा किया है। सांगले ने कहा कि राहुल मुखर्जी के मोबाइल से हुई बातचीत और संदेशों से साफ है कि शीना बोरा अभी जिंदा है। सागले ने कहा कि मामले में जिरह के दौरान राहुल ने कई सवालों के जवाब देने में आनाकानी की है। इसलिए इस बात की जांच की जानी चाहिए कि क्या शीना बोरा जिंदा है। यह पहली बार नहीं है जब इंद्राणी मुखर्जी की ओर से इस बात का दावा किया जा रहा है कि शीना बोरा जिंदा है। इससे पहले इंद्राणी ने भी विशेष सीबीआई अदालत में शीना बोरा के जिंदा होने का दावा करते हुए जांच की मांग की थी।
अब इंद्राणी के वकील ने कहा है कि राहुल को पता है कि शीना बोरा कहां हैंॽ दोनों नियमित रुप से एक दूसरे के संपर्क मे थे। दोनों ने जो एक दूसरे के संदेश भेजे हैं वह इस बात के सबूत हैं। राहुल ही वह व्यक्ति है जो आखिरी बार शीना के साथ था इसलिए उससे यह पूछा जाना चाहिए कि शीना कहां है। सांगले ने कहा कि किसी ने शीना को कश्मीर में देखने की बात कही थी। अगर किसी ने सच में उसे देखा है तो क्या पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया है। नई परिस्थितियों में नए सबूत सामने आ रहे हैं। गवाह परेशान होकर ही सही लेकिन अब सच बोल रहा है। इस मामले की जांच की जानी चाहिए। इससे पहले शीना की मां और उसकी हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को पत्र लिखकर दावा किया था कि आशा कोरके नाम की महिला पुलिस अधिकारी ने शीना बोरा को कश्मीर में देखा था। सीबीआई ने इस दावे की जांच की मांग की थी साथ ही लिखा था कि मामले में वह बयान दर्ज कराने को तैयार है।
क्या है मामला
आरोप है कि इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर अप्रैल 2012 में अपनी बेटी की जान ले ली है और बाद में शव ठिकाने लगा दिया था। मामले में तीनों के साथ इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मुखर्जी फिलहाल जमानत पर हैं। इंद्राणी और पीटर ने अब तलाक ले लिया है।
Created On :   3 Nov 2022 7:45 PM IST