शीना बोरा हत्याकांड : जेल की साड़ी पहनने को तैयार नहीं इंद्राणी

Sheena Bora murder case: Indrani not ready to wear jail saree
शीना बोरा हत्याकांड : जेल की साड़ी पहनने को तैयार नहीं इंद्राणी
शीना बोरा हत्याकांड : जेल की साड़ी पहनने को तैयार नहीं इंद्राणी

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  शीना बोरा हत्याकांड के मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने दोषी कैदियों लिए निर्धारित गणवेश को पहनने से छूट दिए जाने की मांग को लेकर सीबीआई कोर्ट में आवेदन दायर किया है। इंद्राणी ने आवेदन में कहा है कि उन्हें जेल में हरे रंग की साड़ी पहनने के लिए कहा जा रहा है। इंद्राणी को फिलहाल भायखला जेल में रखा गया है। इंद्राणी के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप का मुकदमा चल रहा है। 

आवेदन में इंद्राणी ने कहा है कि जेल के अधिकारी उन्हें दोषी पाए गए कैदियों के लिए निर्धारित गणवेश के तहत हरे रंग की साड़ी पहनने के लिए कह रहे है। जबकि वह अभी भी विचाराधीन कैदी के रुप में जेल में बंद है। ऐसे में उसे कैदियों कपड़े पहनने के लिए कहना सही नहीं है। कोर्ट ने जेल अधिकारियों को 5 जनवरी 2021 तक इंद्राणी के आवेदन पर जवाब देने को कहा है। गौरतलब है कि साल 2012 में शीना बोरा का शव रायगढ  इलाके में मिला था। इसके बाद यह मामला प्रकाश में आया था। शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच की थी बाद में इसे सीबीआई को सौपा गया था। इस मामले में इंद्राणी के अलावा मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी व संजीव खन्ना को आरोपी बनाया गया है। पीटर फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं।

Created On :   24 Dec 2020 10:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story