चरवाहे ने तीन बच्चों को डूबने से बचाया

Shepherd saves three children from drowning
चरवाहे ने तीन बच्चों को डूबने से बचाया
अमरावती चरवाहे ने तीन बच्चों को डूबने से बचाया

डिजिटल डेस्क,अमरावती । मोर्शी के समीप के निवासी घुमक्कड़ समुदाय के तीन बालक साइकिल पर सवार होकर टहले निकले थे। घूमते-घूमते मोर्शी बांध के पास पहुंच गए और किनारे पर नहाने लगे, इसी दौरान तीनों का संतुलन बिगड़ने से वह डूबने लगे। सोमवार सुबह 9 बजे वहां से गुजर रहे चरवाहे की नजर पड़ी तो उसने तुरंत पानी में छलांग लगाकर तीनों बालकों की जान बचा ली। जानकारी के मुताबिक मोर्शी तहसील के सालबर्डी मार्ग िनवासी प्रथमेश, आदेश और निशांत 11 से 12 वर्ष के हैं।

वह सोमवार की सुबह घूमने के लिए अपनी साइकिल पर सवार होकर निकल पड़े। वह हमेशा गांव के आसपास घूमते थे। सोमवार की सुबह भी तीनों साइकिल से मोर्शी जाने का निर्णय लिया और घूमते-घूमते मोर्शी के बांध पर पहुंच गए। जहां किनारे पर साइकिल खड़ी कर नहाने लगे। तभी पहले प्रथमेश और आदेश का संतुलन बिगड़ने से वह डूबने लगे। जिसे बचाने के लिए निशांत भी पानी में उतर गया। पानी के बहाव में फंसने से उसका भी बाहर निकला मुश्किल हो गया। इसी दौरान मोर्शी निवासी चरवाहा योगेश पिंदुरवार वहां से जा रहा था। उसकी नजर उन डूबते बालकों पर पड़ी। उसने तुरंत पानी में उतर तीनों बालकों की जान बचाई और सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चरवाहे की तत्परता से तीनों बालकोंं की बाल-बाल जान बची अन्यथा बड़ी घटना होने से नकारा नहीं जा सकता था।

Created On :   8 Jun 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story